keyboard_backspace

यूपी दिवस पर दुनिया देखेगी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश': सीएम योगी

Google Oneindia News

Uttar Pradesh Day 2021: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित 'उत्तर प्रदेश दिवस' (Uttar Pradesh Day) के समारोह में इस बार 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' (Atmanirbhar Uttar Pradesh) की छवि देखने को मिलेगी। 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा यह समारोह इस बार उन लोगों के नाम होगा, जिन्होंने अपनी अनूठी सोच, अद्भुत हौसले और कर्मठता से प्रदेश का मान बढ़ाया है। तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी समारोह में, श्री राम की यात्रा और महाभारत के प्रेरक प्रसंगों का चित्रण तो होगा ही, भविष्य की जरूरतों के मुताबिक छोटे-छोटे प्रयासों से आत्मनिर्भरता की कहानी लिख रहे 'नए उत्तर प्रदेश' की तस्वीर भी दुनिया दिखेगी।

cm yogi said 3 days up day celebrations will showcase Atmanirbhar Uttar Pradesh

यह नया उत्तर प्रदेश है: सीएम योगी

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने 'उत्तर प्रदेश दिवस' के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के हर नागरिक का समारोह है। इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बीते पौने चार साल में एक नए उत्तर प्रदेश ने आकार लिया है, यह उत्तर प्रदेश चुनौतियों को अवसर के रूप में लेता है। यह आत्मनिर्भर हो रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस इस 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' का प्रदर्शन होगा।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से स्वावलम्बन की मिसाल पेश कर रहीं महिलाएं हों या खेती-किसानी में नवाचारों का प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसान हों अथवा अपने कौशल से सफलता की नई परिभाषा लिखने वाले शिल्पकार, प्रदेश सरकार ऐसे प्रयासों को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' प्रदान कर सार्वजनिक अभिनन्दन करेगी। कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

लखनऊ, नोएडा के साथ-साथ हर जिले में होंगे कार्यक्रम

24 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उद्घाटन समारोह होगा, जबकि 25 को गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा हाट में विशिष्ट आयोजन होगा। इसके अलावा सभी 75 जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे।इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोककला, लोक संस्कृति पर आधारित गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे तो ओडीओपी (एक जिला,एक उत्पाद) कार्यक्रम और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूल किट भी बांटे जाएंगे। इस दौरान शिल्प मेला, विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगेंगी, साथ ही शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री को समारोह आयोजन के सम्बंध में संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया तो प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने विभागीय अयोजन के बारे में बताया। गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में संबंधित मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यूपी दिवस 2021 की खास बातें

"आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: सबका विकास सबका सम्मान" की थीम पर मनेगा यूपी दिवस। एसिड अटैक महिलाओं द्वारा बैंड गायन, किन्नर कलाकारों द्वारा शबरी प्रसंग की प्रस्तुति, सीता, द्रौपदी, लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, ऊदा देवी आदि पौराणिक- ऐतिहासिक नारियों की वेश-भूषा में होंगी प्रस्तुतियां।
श्री राम मंदिर मॉडल, हस्तिनापुर को केंद्र में रखकर महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को तथा मेरठ को केंद्र में रखकर स्वतंत्रता संग्राम के गौरवमयी प्रसंगों की होगी कलात्मक प्रस्तुति।
राम की विश्व यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी।

यूपी सरकार ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर बढ़ाया अपना फोकस, निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े 10 नए विभागयूपी सरकार ने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' पर बढ़ाया अपना फोकस, निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े 10 नए विभाग

Comments
English summary
cm yogi said 3 days up day celebrations will showcase Atmanirbhar Uttar Pradesh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X