keyboard_backspace

UP में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को विशेष पैकेज, CM योगी ने मानदेय में की 25 फीसदी बढ़ोतरी

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 03: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद भी बेहद विषम परिस्थिति में काम पर डटे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के हक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश के सभी कोरोना वॉरियर्स को अब योगी आदित्यनाथ सरकार विशेष पैकेज देगी।

CM Yogi Adityanath raises honorarium of Health Department frontline workers by 25 percent

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड से युद्ध में जुटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं। उन्होंने इन सभी के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ ही साथ मानदेय बढाने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही अब सरकार की तैयारी मेडिकल तथा पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारने की है। जिससे कि इस संकट के दौर में स्किल्ड मैन पावर की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जा सके।

COVID-19: यूपी के गांवों में कल से विशेष कोरोना स्क्रीनिंग अभियान, सीएम योगी ने दिए ये निर्देशCOVID-19: यूपी के गांवों में कल से विशेष कोरोना स्क्रीनिंग अभियान, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। उधर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी मुख्यमंत्री की तर्ज पर टीम-9 का गठन किया है। यह टीम लखनऊ में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने की योजना बनाने के साथ ही उस पर क्रियान्वयन करेगी। सरकार का पूरा प्रयास लखनऊ में संक्रमण पर रोक लगाने का है। लखनऊ में अब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब टीम-9 गठित की है। यह टीम संक्रमण के रोकथाम के लिए काम करेगी।

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath raises honorarium of Health Department frontline workers by 25 percent
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X