keyboard_backspace

UP Panchayat Election: अराजकता और हिंसा फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटे पुलिस, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Google Oneindia News

UP Panchayat Election 2021, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस को सख्य निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि अराजकता और हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर उनसे सख्ती के साथ निपटा जाए। सीएम ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हों। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने अपनी चुनावी तैयारियां और तेज कर दी है।

CM Yogi Adityanath gave instructions to police to peaceful conduct Panchayat elections

बता दें, डीजीपी मुख्यालय की तरफ से इस बारे में पहले ही सर्कुलर जारी हो चुका है। जिलों में पुलिस कप्तानों के स्तर से चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है। इस सेल में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों ने थानों से आंकड़े जुटाना भी शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तानों के स्तर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में पार्टीबंदी के मामलों पर नजर रखें तथा हर छोटे-बड़े झगड़े को गंभीरता से लें। साथ ही पुरानी घटनाओं के आधार पर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करें। सभी जिलों में चुनाव को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग के लिए आकलन भी किया जा रहा है।

इस बीच पंचायत चुनाव में पुलिस बल की उपलब्धता के मुद्दे पर राज्य निर्वाचन आयोग की पुलिस विभाग के साथ एक बैठक हो चुकी है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस चुनाव की तैयारियों में लगी है। उपद्रवी व अराजक प्रवृत्ति के लोगों को धारा 107/116 के तहत पाबंद किया जा रहा है। चुनाव में जिलों को रेंज स्तर से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस, पीएसी व होमगार्ड्स के जवानों को एक रेंज से दूसरे रेंज के जिलों में जरूरत के हिसाब से भेजा जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए फ्रुलफ्रूफ एक्शन प्लान बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- UP: गेहूं बेचने की सहूलियत अब किसानों को मिलेगी उनके घर पास,सीएम योगी ने दिए क्रय केंद्र बढ़ाने के निर्देशये भी पढ़ें:- UP: गेहूं बेचने की सहूलियत अब किसानों को मिलेगी उनके घर पास,सीएम योगी ने दिए क्रय केंद्र बढ़ाने के निर्देश

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath gave instructions to police to peaceful conduct Panchayat elections
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X