keyboard_backspace

पंजाब और हरियाणा में बेकार पड़े वेंटिलेटर, उन्हें चंडीगढ़ को दिया जाए: आप नेता प्रेम गर्ग

Google Oneindia News

चंडीगढ़। दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग का कहना है कि, पंजाब और हरियाणा में वेंटिलेटर बेकार पड़े हैं, उन्हें चंडीगढ़ को दिया जाए, ताकि अन्य कोरोना मरीजों के लिए ठीक से व्यवस्थाएं की जा सकें। गर्ग ने आज कहा, '' पंजाब और हरियाणा के विभिन्न सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में सैकड़ों वेंटिलेटर ऐसे हैं जो अनपैक्ड पड़े हैं या उन्हें इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है। वहीं, इन दोनों राज्यों में वेंटिलेटर की उपलब्धता के लिए कोविड मरीज मर रहे हैं।''

गर्ग ने कहा, ''पीजीआई चंडीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 जैसे चिकित्सा संस्थानों में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के आते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इन दोनों राज्य सरकारों को बेकार जा रहे वेंटिलेटर और अन्य उपकरण चंडीगढ़ मेडिकल इंस्टीट्यूशंस को उपलब्ध करवाने चाहिए।

AAP Prem Garg said ventilators lying idle in Punjab and Haryana they should be given to Chandigarh

वेंटिलेटरों की वास्तविक समय स्थिति दर्शाने वाला होना चाहिए एप
प्रेम गर्ग ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सुझाव दिया है कि केंद्र और राज्य सरकारों और संस्थानों के सभी वेंटिलेटरों को विशिष्ट पहचान संख्या दी जानी चाहिए और केंद्र सरकार के पास सभी संस्थानों और विभागों के साथ इन सभी वेंटिलेटरों की वास्तविक समय स्थिति दर्शाने वाला एक एप होना चाहिए। ये वेंटिलेटर राष्ट्र की मूल्यवान संपत्ति हैं, जिनकी लागत 20 से 30 लाख रुपये प्रति वेंटिलेटर है। यह वह समय है जब सभी राष्ट्रीय संसाधनों को सर्वोत्तम उपयोग में लाया जाना चाहिए और एक भी वेंटिलेटर बेकार नहीं रहना चाहिए।

गर्ग बोले, ''यदि संभव हो तो यहां तक ​​कि जीपीएस लोकेटर्स भी लगाए जा सकते हैं, ताकि वेंटिलेटर का कहां इस्तमाल हो रहा है इसकी जानकारी मिलती रहे। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि खबरें आ रही हैं कि लगभग 200 वेंटिलेटर पंजाब के एक गोदाम में एक साल तक पड़े रहे, ऐसी घटना न हो और सभी जरूरतमंद को वेंटिलेटर मिले। गर्ग ने आम जनता से यह भी आह्वान किया है कि लोग घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी न करें। बिना जरूरत के घर पर रखा गया ऐसा प्रत्येक सिलेंडर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है।''

बड़ी घोषणाएं: खट्टर सरकार BPL परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देगी, निजी अस्पतालों में दाखिल हर गरीब मरीज को 35 हजार मिलेंगे, होम आइसोलेशन में 5000 मिलेंगे, और भी जानिएबड़ी घोषणाएं: खट्टर सरकार BPL परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देगी, निजी अस्पतालों में दाखिल हर गरीब मरीज को 35 हजार मिलेंगे, होम आइसोलेशन में 5000 मिलेंगे, और भी जानिए

प्रशासन ने बनाया हेल्प डेस्क
भारत सरकार के निर्देश पर चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 01722752063 जारी किया है।

English summary
AAP Prem Garg said ventilators lying idle in Punjab and Haryana they should be given to Chandigarh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X