पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

West Bengal Assembly Elections 2021: हॉट सीट टालीगंज में बाबुल सुप्रियो और मंत्री अरूप विश्वास आमने-सामने

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्विम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस चरण में जो सबसे हाई प्रोफाइल सीट है वो है टालीगंज विधानसभा सीट। पूरे चुनाव में अगर कोई सीट चर्चा में रही तो वो है नंदीग्राम और उसके बाद टालीगंज। नंदीग्राम इसलिए क्‍योंकि वहां से सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं और टालीगांज इसलिए क्‍योंकि इस सीट से ममता के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि अब ये सीट सुर्खियों में इसलिए है क्‍योंकि यहां बंगाली फिल्‍म उद्योग का केंद्र बन गया है। बीजेपी ने यहां से सांसद बाबुल सुप्रियो को उतारा है तो ममता बनर्जी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास को टिकट दिया है।

West Bengal Assembly Elections 2021: हॉट सीट टालीगंज में बाबुल सुप्रियो और मंत्री अरूप विश्वास आमने-सामने

अरूप विश्‍वास टीएमसी में हैवीवेट नेता माने जाते हैं। वहीं मैदान में संयुक्त मोर्चा की ओर से लेफ्ट के उम्मीदवार देवदत्त घोष भी मैदान में हैं। आपको बता दें कि दक्षिण 24 परगना के 31 विधानसभा सीटों में एक सीट है टालीगंज। ये सीट जादवपुर लोकसभा के अंतर्गत आता है। बांग्‍ला फिल्‍म इंडस्‍ट्री यानी की टॉलीवुड के चलते ये सीट बहुत महत्‍व रखता है। इसी टालीवुड के चलते 2019 में जादवपुर लोकसभा सीट पर एक्‍ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को जीत मिली थी। टालीगंज सीट पर जीत के बिना फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर कंट्रोल अधूरा माना जाता है। यहां हिंदू-मुसलमान-सिख, उच्‍च मध्‍यम वर्ग, शरणार्थियों तथा हिंदी भाषी लोगों की मिश्रित आबादी है।

बाबुल सुप्रियो को इस सीट पर जीत की पूरी उम्‍मीद है। टीएमसी पर हमला बोलते हुए सुप्रियो ने कहा कि विश्वास बंधुओं (अरूप और स्‍वरूप) ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिंडिकेट राज स्‍थापित कर दिया है। उन्‍होंने आगे कहा कि बंगाली फिल्म उद्योग के विकास के लिए इस सिंडिकेट राज का खात्मा आवश्यक है। बीजेपी इसे नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी। वहीं, माकपा उम्मीदवार देवदूत घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म उद्योग में ''आतंक का शासन'' स्थापित किया है, लेकिन भाजपा को चुनना सही नहीं होगा क्योंकि दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

जानिए कौन है सोशल मीडिया पर छाई ये बला की खूबसूरत लड़की, बॉलीवुड से है नाता लेकिन फिर भी है इंडस्‍ट्री से दूरजानिए कौन है सोशल मीडिया पर छाई ये बला की खूबसूरत लड़की, बॉलीवुड से है नाता लेकिन फिर भी है इंडस्‍ट्री से दूर

Comments
English summary
West Bengal Assembly Elections 2021: Union Minister Takes On Trinamool's Heavyweight In Battle For Bengal's Tinsel Town Tollygunge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X