पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना पर पीएम मोदी की मीटिंग, ममता बनर्जी बोलीं- अपनी कहते रहे, हमें बोलने तक नहीं दिया

Google Oneindia News

कोलकाता, 20 मई: देश में कोरोना वायरस संकट और टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और इन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से बात की है। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई लेकिन कई चर्चा नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी और बैठक खत्म हो गई। मुख्यमंत्रियों को बोलने तक का मौका नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री के इस बर्ताव से मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही हूं।

ममता बनर्जी को मोदी ने बोलने नहीं दिया, mamata banerjee on meeting with narendra Modi, Coronavirus, coronavirus vaccine, mamata banerjee, west bengal, narendra Modi, कोरोना वायरस, ममता बनर्जी,

Recommended Video

PM Modi की बैठक पर भड़कीं Mamata Banerjee, कहा-CMs को पुतला बनाकर बिठाया | वनइंडिया हिंदी

प्रधानमंत्री के साथ बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने प्रेसवर्ता बुलाई। इसें उन्होने कहा, इस बैठक के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपमानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मीटिंग के लिए मुख्यमंत्रियों को बुलाया, लेकिन उनको कुठपुतली की तरह बैठाए रखा। किसी को भी बोलने का मौका नहीं दिया गया। हम अपने राज्यों की परेशानी बताना चाहते थे, हमें वैक्सीन की कमी की बात पीएम के सामने रखनी थी लेकिन इसका भी मौका नहीं मिल सका।

ममता बनर्जी बोलीं कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि कोरोना कम हो रहा है। वो पहले भी कोरोना खत्म होने का ऐलान कर चुके हैं।ये सच नहीं है, आज वैक्सीन की जरूरत देश को है। बंगाल में वैक्सीन की कमी है। हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग पीएम के सामने रखना चाहते थे। उनको बताना था कि इस महीने 24 लाख वैक्सीन मिलनी थी लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाईं। कुछ भी कहने का मौका नहीं मिल सका।

ममता बनर्जी ने कहा कि ऑक्सीजन, दवाई, वैक्सीन कुछ भी उपलब्ध नहीं है। केंद्र के पास बातों के अलावा कुछ नहीं है। केंद्र सरकार के हिसाब से दस साल में भी हम लोगों को वैक्सीन नहीं दे सकेंगे। बंगाल में वैक्सीन की भारी कमी है। केंद्र का रवैया देखकर हमारी सरकार निजी स्तर पर भी वैक्सीन खरीद रही है।

राजस्थान: सोमलपुर गांव में एक महीने में 44 मौतें, ज्यादातर में थे कोरोना के लक्षणराजस्थान: सोमलपुर गांव में एक महीने में 44 मौतें, ज्यादातर में थे कोरोना के लक्षण

बता दें कि आजप्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश राज्यों के 54 जिलों के साथ बातचीत की है। इन राज्यों के सीएम भी बैठक में मौजूद थे।

Comments
English summary
West Bengal CM Mamata Banerjee says she not allowed to speak meeting with PM Modi over coronavirus situation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X