वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Varanasi News : राजातालाब में बनेगा वाराणसी रेंज का हाईटेक साइबर थाना

Varanasi के राजातालाब में एक एकड़ भूमि में बनेगा वाराणसी रेंज का हाईटेक साइबर थाना, प्रस्‍ताव तैयार

Google Oneindia News

वाराणसी, 28 जुलाई : वाराणसी रेंज में हाईटेक साइबर थाना बनवाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए राजातालाब तहसील के भिखारीपुर गांव में एक एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है और इसका प्रस्ताव बनाकर आईजी रेंज को दिया गया है। इसमें जो भी त्रुटियां होंगी उन्हें संसोधित किया जाएगा। प्रस्ताव फाइनल हो जाने पर इसे मुख्यालय भेजा जाएगा और मुख्यालय के द्वारा इसपर अंतिम मुहर लगेगी। उसके बाद साइबर थाने के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस हाईटेक साइबर थाने में वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जनपदों में होने वाले साइबर अपराध के मामले दर्ज किए जाएंगे।

cyber crime

बढ़ते साइबर अपराध पर लगेगा लगाम
वर्तमान समय में साइबर अपराध से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं वाराणसी के सारनाथ में बने वाराणसी रेंज के साइबर थाने में अभी तकनीकी सुविधाओं का काफी अभाव है। ऐसे में अब राजातालाब तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में बनने वाला साइबर थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा, जिससे वाराणसी रेंज में होने वाले साइबर अपराध पर लगाम लगाम लगाया जा सकेगा।

एक एकड़ भूमि की गई अधिग्रहित
अधिकारियों ने बताया कि साइबर थाना बनाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से राजातालाब तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में एक एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। हाईटेक साइबर थाना निर्माण कराए जाने व उसमें तकनीकी सुविधाओं को लेकर साइबर सेल के क्षेत्राधिकारी अविनाश चंद्र सिन्‍हा की तरफ से निर्माण प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इस प्रस्ताव को आईजी रेंज कार्यालय भेजा गया, जहां पर इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। प्रस्ताव फाइनल हो जाता है तो उसे मुख्यालय भेजा जाएगा और इस पर मुख्यालय द्वारा फाइनल मुहर लगेगी।

आने जाने में लोगों को होगी आसानी
भिखारीपुर गांव हाईवे से सटा हुआ है थोड़ी दूर पर रिंग रोड भी स्थित है। वाराणसी रेंज का साइबर थाना होने के चलते यहां पर वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जनपदों के लोगों का आवागमन भी होगा। रिंग रोड और हाइवे से सटे होने के चलते लोगों को बहुत अधिक भटकना नहीं पड़ेगा भी आसानी से साइबर थाने में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट भी दर्ज करा सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी सुविधाओं को देखते हुए भिखारीपुर गांव में हाईटेक साइबर थाना बनाए जाने को लेकर तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- Mirzapur News : परमहंस आश्रम में गोली लगने से एक साधु की मौत, आश्रम के बाहर पुलिस तैनात

Comments
English summary
varanasi range cyber police station to be built in rajatalab of varanasi district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X