वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एटीएम मशीन से निकलने लगे तीन गुना अधिक रूपए, लग गई भीड़

वाराणसी के सोनापुरा में एक एटीएम मशीन से निकलने लगे तीन गुना अधिक रूपए, लोगों की लगी भीड़

Google Oneindia News

वाराणसी, 17 जुलाई : वाराणसी जिले के सोनारपुरा क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम मशीन के सामने शनिवार को रात्रि में काफी भीड़ देखने को मिली। कारण था कि एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले लोगों द्वारा फीड किए गए रूपए से तीन गुना अधिक धनराशि उनको मिल रही थी। यह सूचना जब वहां से गुजर रहे और आसपास के लोगों को मिली तो एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई। वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और कतारबद्ध होकर एटीएम मशीन से रुपए निकालने लगे।

atm machine

दोबारा फिर से जुटने लगी भीड़
एटीएम से रुपए निकालने वालों की भीड़ लगने की सूचना मिलने के बाद भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले को समझने के बाद करीब 2 घंटे तक पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहे और लोगों को पैसा निकालने से रोकने के साथ ही वहां से हटा दिए। जब लोगों की भीड़ वहां से हट गयी तो शटर गिराए बगैर ही पुलिसकर्मी भी वहां से चले गए। एटीएम मशीन द्वारा फीड किए गए रुपयों से तीन गुना अधिक रुपए निकलने की सूचना धीरे-धीरे क्षेत्र में काफी लोगों तक फैल गई। उसके बाद रात 11 बजे फिर से एक बार वहां लोग जुटने लगे और रूपए निकालने लगे। धीरे-धीरे फिर वहां भीड़ लग गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एजेंसी के लोग
रात 11 बजे वहां पर भीड़ लगने की सूचना पर पुलिस दोबारा पहुंची और शटर गिराने के साथ ही बैंक और एजेंसी के लोगों को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद एजेंसी के लोग वहां पहुंचे और एटीएम मशीन को निष्क्रिय करने के साथ ही शटर का ताला लॉक कर दिए। वहीं इस बारे में बैंक के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते एटीएम मशीन से अधिक पैसे निकल रहे थे। जिन खाता धारकों द्वारा अधिक पैसा निकाले गए हैं एक सप्ताह में उनके खाते से वह राशि काट ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-NCR में बरसे बादल, खनकड़ा में भूस्खलन, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Comments
English summary
crowd gathered in front of atm machine to withdraw money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X