वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी ने हनुमान को दलित बताया इसलिए चुनावों में हारी भाजपा, काशी के संकटमोचन में बोले कांग्रेसी

Google Oneindia News

वाराणसी। कांग्रेस के 3 राज्यों में चुनाव जीतने के बाद राज्याभिषेक की तैयारियां जोरों पर है। इस सब के बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं में जीत की खुशी ठहरने का नाम ही नही ले रही है। यही वजह है कि बुधवार को वाराणसी में कांग्रेस के कई नेता ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विश्व विख्यात हनुमान मंदिर पर पहुंचे। कांग्रेसी समर्थकों ने हनुमान जी के दरबार मे पहुंचकर दर्शन पूजन किया साथ ही सभी लोगों में प्रसाद बांट खुशियां मनाई। वहीं इसी दर्शन पूजन के बहाने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इन नेताओं ने केंद्र सरकार और योगी के हनुमान जी को दलित कहे जाने वाले बयान को भाजपा के हार का कारण बताया।

योगी ने हनुमान को दलित बताया इसलिए चुनावों में हारी भाजपा, काशी के संकटमोचन में बोले कांग्रेसी

राहुल गांधी को दी बधाई

कांग्रेस के समर्थक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत का सेहरा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बांधते हुए संकट मोचन मंदिर में जाकर भगवान हनुमान जी को बधाई दी। हाथों में पार्टी का झंडा और ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाने का सिलसिला भी मन्दिर के मुख्य द्वार पर काफी देर चला। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र चौबे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने भारत की जनता को भगवान की जाति बताकर राज करना चाहती है।

योगी ने हनुमान को दलित बताया इसलिए चुनावों में हारी भाजपा, काशी के संकटमोचन में बोले कांग्रेसी

यही नहीं यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष करते हुए राघवेन्द्र ने कहा कि एक पीठ के मुखिया ने हनुमान जी को दलित बना दिया, जिसकी सजा उन्हें इस बार के विधानसभा चुनावों में वहां की जनता ने दिया। ऐसे में हनुमान जी का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला और हम इसी कारण यहां दर्शन पूजन के लिए आए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर के निलंबन की मांग ने पकड़ा जोर, 13वें दिन मनाई तेरहवीं, कराया मुंडनये भी पढ़ें:- बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर के निलंबन की मांग ने पकड़ा जोर, 13वें दिन मनाई तेरहवीं, कराया मुंडन

Comments
English summary
congress workers celebreate to party wining in three states in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X