उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Uttarakhand: धामी सरकार की नौकरशाही चढ़ेगी पहाड़, दूरस्थ गांव में रात्रि प्रवास के साथ ही देनी होगी रिपोर्ट

उत्तराखंड में धामी सरकार अब अफसरों को पहाड़ रात्रि प्रवास के लिए भेजेगी। सालभर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण करेंगें। भ्रमण के दौरान किसी दूरस्थ गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

Google Oneindia News

pushkar Dhami government ias bureaucracy will climb mountains night stay in remote village

उत्तराखंड में धामी सरकार अब दूरस्थ क्षेत्रों में अपने अफसरों को रात्रि प्रवास के लिए भेजेगी। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। इससे पहले भी सरकार अफसरों की गांवों की समस्या को लेकर चौपाल लगा चुकी है। अब एक बार फिर अधिकारियों को लोगों की समस्या और विकास कार्यों को देखने के लिए पहाड़ चढ़ाने की तैयारी है। इसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

सरकार के कामों का फीडबैक

इससे पहले अफसरों को पैदल यात्रा करते हुए देखा जा चुका है। धामी सरकार में अफसर अधिकतर अब दूरस्थ गांवों और यात्राओं पर पैदल जाते हुए नजर आ जाते हैं। इसका उद्देश्य अधिकारियों को पहाड़ में विकास कार्यों को देखना और उनकी समस्याओं के समाधान करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पहाड़ी जिलों में प्रवास कर लोगों से बातचीत करते और सरकार के कामों का फीडबैक लेते हुए नजर आ जाते हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमारन ने पहले करते हुए सबसे पहले केदारनाथ पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को खुद चेक किया। इसी तरह पौड़ी के डीएम आशीष चौहान पौराणिक चार धाम ट्रेक और चमोली डीएम हिमांशु खुराना हेमकुंड साहिब करीब 20 किमी पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर चुके हैं।

सालभर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण

इस तरह उत्तराखंड में धामी सरकार आने के बाद से अफसर पहाड़ चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब सरकार अपने अधिकतर अधिकारियों को पहाड़ में रात्रि प्रवास के लिए भेज रही है। इसके लिए कैलेंडर भी जारी किया गया है। अधिकतर सालभर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण करेंगें। भ्रमण के दौरान किसी दूरस्थ गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और आनंद वर्धन देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार का तिमाही आधार पर भ्रमण करेंगे। सरकार ने सशक्त उत्तराखंड-25 के तहत जिलों के प्रभारी सचिवों की व्यवस्था खत्म कर नहीं व्यवस्था बनाई है। जिन अधिकारियों को जिलो के अब प्रभार दिए गए हैं वे एक सप्ताह में ​अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट का फॉलोअप करने के लिए दूसरे अधिकारी को भी भेजा जाएगा। जो कि जमीनी हकीकत की दोबारा सत्यता चेक करेगा। इसके लिए जून से ही अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

Recommended Video

Uttarakhand में मजारों पर चलेगा बुलडोजर, CM Pushkar Dhami ने किया बड़ा ऐलान | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें-G20 Summit Uttarakhand: विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप पहुंचा, गंगा आरती और गांव के रहन सहन से होंगे रूबरूये भी पढ़ें-G20 Summit Uttarakhand: विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप पहुंचा, गंगा आरती और गांव के रहन सहन से होंगे रूबरू

Comments
English summary
Uttarakhand: Dhami government's bureaucracy will climb mountains, report will have to be given along with night stay in remote village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X