उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा का मिशन उत्तराखंड: चुनाव से पहले मोदी, शाह और राजनाथ के दौरे से बढ़ेगा सियासी पारा

उत्‍तराखंड में अक्‍टूबर में भाजपा के आला नेता आएंंगे उत्‍तराखंड

Google Oneindia News

देहरादून, 24 सितंबर।उत्तराखंड में भाजपा शीर्ष नेतृत्व और हाईकमान पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर आया है। पहले चुनाव प्रभारियों की टीम और अब नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के अक्टूबर में दौरे प्रस्तावित किए गए हैं। साफ है कि आलाकमान अपने बड़े चेहरों को चुनाव से पहले ही उत्तराखंड में लाकर दूसरे दलों खासकर कांग्रेस पर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने की तैयारी में है।

pahale modee, shaah aur raajanaath ke daure se siyaasee badhega paara BJPs mission Before the Uttarakhand elections, Modi, Shah and Rajnaths visit will increase the political temperature

अक्टूबर में नजर आएगा चुनावी माहौल
भाजपा उत्तराखंड में इतिहास रचने और दोबारा सत्ता में आने के लिए हर दांव, पेंच चल रही है। इसी कड़ी में भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व को भी उत्तराखंड लाकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गई है। पहले उत्तराखंड के नेताओं ने दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व से उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। जिसे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी उत्तराखंड को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। साफ है​ कि चुनाव का ऐलान होने से पहले ही चुनावी तापमान गर्माने जा रहा है।

अमित शाह 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। अमित शाह का दौरा फाइनल हो चुका है। उत्तराखंड दौरे से पहले अमित शाह से उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और हरक सिंह रावत दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। अमित शाह उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही साधु संतों का आशीर्वाद लेंगें। उत्तराखंड भाजपा संगठन कार्यक्रम की रुपरेखा बनाने में जुट गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी एक अक्टूबर का दौरा संभावित है। राजनाथ सिंह का उत्तराखंड की राजनीति से पुराना संबंध रहा है। ऐसे में उनके दौरे से सैनिक वोटर और दूसरे वर्गों को भाजपा रिझाने की कोशिश करेगी।

पीएम का अक्टूबर या नवंबर में प्रस्तावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर या नवंबर में उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में पीएमओ की टीम के दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएम अक्टूबर में 4 या 14 तारीख को उत्तराखंड आ सकते हैं। इसके अलावा नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर या केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर प्रधानमंत्री उत्तराखंड आ सकते हैं। पीएम का उत्तराखंड दौरा केदारनाथ के पुर्ननिर्माण से जोड़ा जा रहा है। पीएम बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी का केदारनाथ पुर्ननिर्माण पर खासा फोकस रहा है। ऐसे में मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम जल्द ही फाइनल होने के संकेत मिले हैं।

हाईकमान के हाथों में है उत्तराखंड भाजपा की कमान
उत्तराखंड में भाजपा हाईकमान ने चुनावी अभियान फिलहाल अपने ही हाथों में रखा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में चुनाव प्रभारियों की टीम भी बनाई है। साथ ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी लगातार उत्तराखंड में सक्रिय हैं। अब भाजपा का मिशन अपने शीर्ष नेतृत्व मोदी, शाह, राजनाथ को उत्तराखंड में दौरा करवाने के साथ ही शुरू हो जाएगा। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच मैसेज देने की कोशिश करेगी। मोदी, शाह और राजनाथ के दौरों से भाजपा कांग्रेस पर भी मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा पर क्यों कम नहीं हो रही भाजपा की मुश्किल, अब खड़ा हुआ ये नया बखेड़ाये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा पर क्यों कम नहीं हो रही भाजपा की मुश्किल, अब खड़ा हुआ ये नया बखेड़ा

Comments
English summary
BJP's mission Before the Uttarakhand elections, Modi, Shah and Rajnath's visit will increase the political temperature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X