उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ ने लगाई योजनाओं की झड़ी

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के विवाद को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने को कहा, बोले अयोध्या के विकास के लिए 350 करोड़ की योनजनाएं।

By Ankur
Google Oneindia News

अयोध्या। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में बोलते हुए कहा कि मैं आप सबकी भावनाओं को जानता हूं कि आप क्या सुनना चाहते हैं, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, मैं चाहुंगा कि बातचीत के रास्ते अगर इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सके तो यूपी सरकार आपके साथ हर जगह खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सौहार्द की दृष्टि से अपील की है, ऐसे में हमें नया प्रयास करना चाहिए, संवाद का मौका आया है।

yogi adityanath

मुस्लिम संगठनों ने जमीन दान देने की बात कही

मुस्लिम संगठनों ने जमीन दान देने की बात कही

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने अयोध्या में अपनी जमीन दान देने की बात कही है, यह अच्छी शुरुआत है। जब हम मिलकर रहेंगे तो देश के दुश्मनों को कोई अवसर नहीं मिलेगा। जो लोग देश को महाशक्ति के रूप में नहीं देखना चाहते हैं, वह लोग देश की एकता को तोड़ने का प्रयास करेंगे। मैं चाहूंगा कि आपसी सहमति से इस समस्या का समाधान निकले। अयोध्या के लिए मैं भी एक संत हूं, संतों को दिया जाता है, मांगा नहीं जाता है। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण को जय श्री राम के नारे के साथ खत्म किया।

मुख्यमंत्री की अहम घोषणाएं

मुख्यमंत्री की अहम घोषणाएं

  • इस बार हमने प्रयास किया है कि रामनवमी में हर समय बिजली होगी,अयोध्या धाम को साफ रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है।
  • सरयू में सीवेज प्लांट लगाकर नाले के पानी को रोकने का प्रयास करेंगे
  • अयोध्या की अंदर की सभी सड़कों के नवनिर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
  • रामकथा संग्रहालय में डिजिटल रूप रामकथा दिखाने के लिए हम कार्य शुरु करेंगे
  • पुराने बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था और यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं देने का काम करेंगे।
  • यहां पर एक मीडिया सेंटर भी अवश्य बनवाउंगा
  • पूरी अयोध्या में एलईडी लाइट लगाई जाएगी
  • अयोध्या में 350 करोड़ रुपए खर्च करेंगे, जिससे अयोध्या का विकास होगा
  • हर धार्मिक स्थल के लिए हम प्रयास करेंगे, फिर वह किसी भी धर्म से जुड़े हैं
सबका साथ सबका विकास हमारा नारा

सबका साथ सबका विकास हमारा नारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम की सदैव उपेक्षा होती रही है, इस कारण इसकी उपेक्षा होती रही क्योंकि अगर इसके नाम के स्वरूप काम हुआ तो बहुत से लोग बौने साबित होंगे। इसीलिए कोई काम होता है तो इसे आधा अधूरा छोड़ दिया जाता है। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है। 2013 में मोदीजी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था, इस नारे में जाति, मत मजहब का कोई भेद नहीं था। जो भारत का उसका विकास करना सरकार का धर्म है और उसका कर्तव्य है।

चौरासी कोसी यात्रा फिर होगी

चौरासी कोसी यात्रा फिर होगी

रामजानकी मार्ग से अयोध्या जाने वाले मार्ग का हाल बहुत खऱाब था, लेकिन अब इस मार्ग का काम शुरु होने जा रहा है, यहां दो लेन का पक्का मार्ग बनेगा। आप सुबह यहां से चलिए और दोपहर में जनकपुर धाम पहुंच जाइए। यहां ऐसी सरकारें थी जिसने परिक्रमा को ही रोकने का काम किया। विहिप ने जब चौरासी कोस की परिक्रमा की बात कही थी उसे रोक दिया गया था, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम लोगों को मूलभूत सेवाएं देने का काम करेंगे।

भगवान राम की लीला फिर से शुरु होगी

भगवान राम की लीला फिर से शुरु होगी

मैंने हनुमान गढ़ी के दर्शन करने का बाद मैंने जन्मभूमि का दर्शन किया और इसके बाद सरयू तट का भी दर्शन किया। लोगों ने सुझाव दिया कि यहां भी सरयू जी की आरती होनी चाहिए और यहां अखंड रामलीला होनी चाहिए। जहां रामलीला होती है वहां राम की कृपा होनी चाहिए। हम अयोध्या में भगवान राम की लीला का आयोजन करने का हर संभव प्रयास करेंगे। यह रामलीला अनवरत चले हम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं।सरयू माता की आरती और सरयू महोत्सव का कार्यक्रम हो, राम की पौढ़ी में तमाम जगहों का सौंदर्यीकरण करें, इसके लिए हम अपना प्रस्ताव भेज रहे हैं, इन सब कार्यक्रमों को हम पूरी मजबूती से लागू करेंगे। सरयूजी की जो मूल धारा है वह मूल धारा से अलग जा रही है, हम सिंचाई विभाग को इस बारे में काम करने को कहेंगे कि इसपर काम किया जाए ताकि एक मूल धारा बनी रहे।

Comments
English summary
Yogi Adityanath says lets solve the Ram Temple issue through talks. He says we will invest 350 crore to develop Ayodhya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X