उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए, क्यों यह ट्रेन है पीएम मोदी के दिल के करीब, इन खूबियों की है भरमार

Google Oneindia News

Recommended Video

Mahamana Express Vadodara to Varanasi would have special place in PM Modi's heart । वनइंडिया हिंदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में पहुंचे हुए है। शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने तीसरी महामना एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन नंबर 20903 वडोदरा से वाराणसी के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी होगी। जो वडोदरा से बुधवार को 7.40 पर छूटेगी और अगले दिन सुबह 10.30 पर वाराणसी पहुंचेगी। यह गाड़ी पीएम मोदी के दिल के काफी करीब मानी जा रही है। पीएम मोदी की योजना 'मेक इन इंडिया' के अहम हिस्सों से एक महामाना एक्सप्रेस की ये तीसरी ट्रेन सबसे पहले वड़ोदरा से वाराणसी के बीच रवाना होगी। वडोदरा में रेल मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नीतिनभाई पटेल मौजूद रहेंगे।

pm modi

इस लिए पीएम मोदी के लिए वडोदरा है खास

इस लिए पीएम मोदी के लिए वडोदरा है खास

दरअसल पीएम मोदी 2014 में लोकसभा इलेक्शन में इन दोनों जगह से चुनाव जीते थे। बाद में वाराणसी को चुना और वडोदरा की सीट का खाली कर दिया था। जब वे पीएम बनने के बाद वडोदरा पहुंचे तो बोले कि मैं मीडिया से बात करने से पहले वडोदरा के लिए कुछ बोलना चाहता हूं। पीएम मोदी ने वडोदरा की सीट खाली करने के बाद कहा कि मैं यहां मात्र 50 मिनट रुका था और यहां के लोगों ने मुझे 5 लाख वोटों से जिताया। यह शहर मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझ पर वडोदरा का पहला अधिकार है। मै वडोदरा के इस प्यार को कभी नहीं भूलूंगा। इस शहर को नई उंचाईयों पर लेकर जाउंगा।

इन खास सुविधाओं से है लैस

इन खास सुविधाओं से है लैस

18 कोच वाली ट्रेन में 1 एसी प्रथम श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 8 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पैंट्री कार और 2 गार्ड ब्रेक वैन हैं। वाराणसी से वड़ोदरा के बीच यह ट्रेन चेओकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर और सूरत स्टेशन पर रुकेगी। 3.55.7 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 1531 को 27 घंटे और 30 मिनट में पूरा करेगी। महामना में मॉड्यूर पैनल, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए खास सीढ़ियां, मॉडर्न टॉयलेट है।

मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया ट्रेन नाम

मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया ट्रेन नाम

इस ट्रेन में प्लेटफॉर्म बॉशबेसिन, वॉटर मशीन, ओडर कंट्रोल सिस्टम, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी लाइट्स, डस्टबिन लगाए गए हैं। पूरी ट्रेन में एलईडी लाइट और रिजर्व कोच में बर्थ इंडिकेटर्स लगे होंगे इतना ही नहीं ट्रेन में बाथरुम के पास बड़े शीशे लगाए गए हैं। हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट रहे पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर महामना ट्रेन शुरुआत हुई। मालवीय को मनामना की उपाधि मिली थी।

Comments
English summary
Vadodra-Varanasi Mahanama Express would have a special place in pm Modi heart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X