उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

India Incredible तो उत्तर प्रदेश कहलाएगा Radiant UP, ब्रांड एंबेसडर योगगुरू स्वामी भारत भूषण

अतुल्य भारत और जीवंत गुजरात की तरह अब अपने सूबे के त्वरित विकास के लिए ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ का खाका तैयार कर लिया गया है। कार्यक्रम के विश्वस्तर पर क्रियांवयन के लिए सरकार द्वारा मार्गदर्शक एवं संचालन समिति का गठन कर दिया गया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सहारनपुर। अतुल्य भारत और जीवंत गुजरात की तरह अब अपने सूबे के त्वरित विकास के लिए 'समर्थ उत्तर प्रदेश' का खाका तैयार कर लिया गया है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग, मानव संसाधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन संस्कृति एवं न्याय, इलेक्ट्रानिक सूचना एवं प्रसारण, युवा कल्याण एवं खेलकूद, जल संसाधन नदी एवं गंगा शुद्धिकरण, पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सड़क परिवहन राजमार्ग व जलपोत और रेल आदि दस मंत्रालयों के सहयोग से पूर्ण होने वाली ईज ऑफ डुईंग बिजनेस योजना द्वारा भारत सरकार के इनक्रेडिबल इंडिया यानि अतुल्य भारत की तर्ज पर रेडिएंट यूपी (समर्थ उत्तर प्रदेश) कार्यक्रम के विश्वस्तर पर क्रियांवयन के लिए सरकार द्वारा मार्गदर्शक एवं संचालन समिति का गठन कर दिया गया है।

'समर्थ उत्तर प्रदेश' कहलाएगा प्रदेश

'समर्थ उत्तर प्रदेश' कहलाएगा प्रदेश

गठित समिति में योगगुरू स्वामी भारत भूषण को शामिल किया गया है। इस समिति में उनके अलावा एसआरआईडी के डॉयरेक्टर अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग संस्थान के अमित भारद्वाज, डॉ. रंजना कौल विधि विशेषज्ञ व लोनावाला के सुबोध तिवारी आदि को स्थान दिया गया है। स्वामी भारत भूषण का मानना है कि हमारी जो भी प्रतिभा है उस पर हमारे देश व समाज का पूरा अधिकार है। हमें देश व समाज हित में हर स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

योगगुरू भारत भूषण को दी गई अहम जिम्मेदारी

योगगुरू भारत भूषण को दी गई अहम जिम्मेदारी

जहां एक तरफ हाल ही में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन में आयोजित ग्लोबल योगा एक्सचेंज कॉन्फ्रेंस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और इधर भारत सरकार ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशेषज्ञ समिति व स्वास्थ्य मंत्रालय में टॉस्क फोर्स का सदस्य के साथ-साथ रेडिएंट यूपी की मार्गदर्शक एवं संचालन समिति का सदस्य नामित करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नगर निगम के आग्रह को भी विनम्रता पूर्वक स्वीकारते हुए नगर का ब्रॉंड एंबेसडर बनने की सहमति भी दी है। उनका मानना है कि हमें सुधार की शुरुआत खुद अपने घर से ही करनी होगी। जो अपने शहर का नहीं हुआ वो देश और दुनिया का क्या होगा।

‘जागरुक उत्तर प्रदेश’ ही बनेगा 'समर्त उत्तर प्रदेश'

‘जागरुक उत्तर प्रदेश’ ही बनेगा 'समर्त उत्तर प्रदेश'

योग गुरू भारत भूषण ने कहा कि हमें हर बात के लिए सरकार का मुंह नहीं देखना चाहिए बल्कि विशेष रूप से स्वच्छता और सुरक्षा के मामले में हमारी थोड़ी सी जागरुकता हमें स्मार्ट सिटी की श्रेणी में ला खड़ा कर सकती है। उन्होंने कहा कि ‘समर्थ उत्तर प्रदेश' से पहले हमें ‘जागरुक उत्तर प्रदेश' का नारा सार्थक करना होगा जो नागरिकों की पहल पर ही संभव हो पाएगा।

<strong>Read more: LeT के निशाने पर हैं हिमाचल में रहने वाले इजरायली नागरिक</strong>Read more: LeT के निशाने पर हैं हिमाचल में रहने वाले इजरायली नागरिक

Comments
English summary
Uttar Pradesh will be called Radiant UP, Brand ambassador Swami Bharat Bhushan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X