उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Anil Dujana Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, UP STF ने मेरठ में किया एनकाउंटर

Gangster Anil Dujana Encounter: यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। पुलिस ने मेरठ में उसका एनकाउंटर किया है।

Google Oneindia News

Anil Dujana Encounter video

Anil Dujana Encounter Video: उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों की खैर नहीं है। हाल ही में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एटीएफ ने झांसी के पास एनकाउंटर किया था। वहीं अब कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को ढेर कर दिया है। यूपी पुलिस की एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मेरठ में एक एनकाउंटर में मार गिराया।

हत्या, रंगदारी के कई मामलों में शामिल गैंगस्टर अनिल दुजाना मेरठ में पुलिस की गोली का शिकार बना। ग्रेटर नोएडा के दादरी से आतंक का पर्याय बना कुख्यात अनिल दुजाना यूपी के टॉप गैंगस्टर्स में शामिल था। अनिल दुजाना अपनी गैंग का लीडर था, जिसे पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज थे।

जिस जगह एनकाउंटर हुआ, उस जगह का वीडियो

50 से ज्यादा मामले दर्ज

अनिल दुजाना ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली-एनसीआर के इलाके में अपना खौफ का साम्राज्य खड़ा कर रखा था। यूपी पुलिस को अनिल दुजाना की लंबे वक्त से तलाश थी। अनिल दुजाना 2012 में जेल गया था, जिसके बाद 2021 में छूटकर आ गया था।

जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा। ऐसी ही एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दुजाना मेरठ के गांव में आ रहा था, जिसके खुफिया जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने घेराबंद कर दी।

Recommended Video

दिल्ली का मोस्टवांटेड हत्यारा मेरठ से अरेस्ट, मुठभेड़ में हुआ 'लंगडा'

नीरज हत्याकांड: कद-काठी देख गलतफहमी का शिकार हुए शूटर, अनिल दुजाना गैंग ने ली थी किसी और की सुपारीनीरज हत्याकांड: कद-काठी देख गलतफहमी का शिकार हुए शूटर, अनिल दुजाना गैंग ने ली थी किसी और की सुपारी

दुजाना के एनकाउंटर पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ, जो बाद में मर गया। वो जिस गाड़ी से जा रहा था उसमें से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

अनिल दुजाना टॉप गैंगस्टर था

पुलिस से खुद को घिरता देख अनिल दुजाना ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में गोली चलाते हुए एसटीएम ने उसके मार गिराया। हाल ही ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी, उसमें अनिल दुजाना टॉप पर था। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके47 से फायरिंग भी अनिल दुजाना ने ही करवाई थी।

Comments
English summary
UP STF encounters gangster Anil Dujana in Meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X