12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, यूपी में मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन जारी, यूं करें अप्लाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने वर्ष 2020 के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को मिलेगी, जिन्होंने इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटर यानी कि, 12वीं की पास कर ली है। सरकार की ओर से बाकायदा छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यूपी में साल 2020 की स्कॉलरशिप मिलेगी
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बार कुल 11460 छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति का फायदा वे लोग उठा सकते हैं, जो साइंस (ग्रुप बी), कॉमर्स (ग्रुप सी) और ह्यूमैनिटीज एवं आर्ट्स (ग्रुप ए) संकाय के विद्यार्थी हैं। स्कॉलरशिप का अनुपात संकायों के अनुसार होगा। जिनमें साइंस के 3, कॉमर्स के 2 और आर्ट्स का 1 छात्र शामिल होगा।

कैसे करें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
यूपी बोर्ड के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए सरकारी वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप के लिए सरकार ने विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी है।स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को परीक्षा में खास न्यूनतम अंक लाने होंगे। साइंस के विद्यार्थियों को 500 में से न्यूनतम 334 अंक लाने होंगे।

नौकरियों में भर्ती वाले सरकार के परिपत्र को गुजरात हाईकोर्ट ने किया रद्द, आखिर क्यों हुआ ऐसा?
परिवार की आय 8 लाख से कम हो
इनके लिए कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि, कॉमर्स के विद्यार्थी को 500 में से न्यूनतम 313 अंक लाने होंगे। इसके अलावा आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट को 500 में से न्यूनतम 304 अंक लाने होंगे। स्टूडेंट्स से इतर जो बात सबसे जरूरी है वो ये कि, किसी भी स्टूडेंट के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।