उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपने ही बेटे द्वारा तड़पाए गए माँ-बाप भटक रहे हैं न्याय को, खाने में दीं भुसी रोटी; वीडियो

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर एसपी साऊथ कार्यालय पर आज ऐसा मामले देखने को मिला कि जो भी लोग वहां थे, उनकी आंखें भर आईं। यह मामला है एक बूढ़े माँ-बाप का। वे माँ-बाप जिन्हें अपने ही बेटे से न्याय की दरकरार थी। वे अपने बेटे की काली करतूतों से इतना परेशान हो चुके थे, कि उन्हें बेटे के रहते मारपीट से लेकर भूसी की रोटी का तक निवाला तोड़ना पड़ा।

The parents tortured by their own son, now theyre want justice, Kanpur

गुरुवार को जब यह बुजुर्ग दंपति कानपुर एसपी साऊथ कार्यालय पर दिखा तो दोनों का बुरा हाल था। वह कमजोर तो थे ही, अपनी बातें कहते-कहते बेहोश भी हो गए। वहां जो लोग उन्हें सुन रहे थे, वे सभी अपने बेटे की सरीखे लग रहे थे, मगर उनके दर्द के पीछे उनका वही बेटा था, जिसे उन्होंने अपनी कोख से जन्म दिया था। आज वह उसी से न्याय की आस लिए एसपी के दर आए थे।

The parents tortured by their own son, now theyre want justice, Kanpur

जानकारी के मुताबिक, 78 साल से हो चुके शिवप्रकाश शुक्ला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित केडीए कॉलोनी में रहते हैं। वहीं, इनकी पुस्तैनी जमीन, जायदाद और घर-द्वार हैं। लेकिन बदलते समयानुसार, उनके भरे-पूरे परिवार में अलगाव हो गया। इनके एकलौते बेटे ने भी धोखा देना शुरू कर दिया। मारपीट एवं धमकी की बदौलत पूरी जमीन-जायदाद अपने नाम लिखवा ली। जिसको भी सहन किया तो 'कलयुगी बेटे की पदवी' पा चुके इनके बेटे सुशील ने यातनाएं देना शुरू कर दियाा। जिसकी नौबत यहाँ तक आ गयी कि इन्हे खाने में आटे की भूसी की रोटी और ख़राब हो चुकी सब्जी परोसी जाने लगी।

The parents tortured by their own son, now theyre want justice, Kanpur

लोगों ने पोंछे आंसू
बुजुर्ग पीड़ित शिवप्रकाश शुक्ला और लक्ष्मी देवी की पीड़ा सुनने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उनके आंसू पोंछे। दोनों को उसके कलयुगी बेटे से न्याय दिलाने की जिंदादिली दिखाई। ​इसके बाद उन्हें मदद का भरोसा देते हुए कानपुर एसपी साऊथ रवीना त्यागी ने बुजुर्ग दम्पति को उनकी बेटी के घर भेज दिया।

आरोपी बेटे पर होगी कार्रवाई
आरोपित बेटे के खिलाफ उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए​ टीम भी गठित कर दी है। अब देखना ये होगा क्या इन बुजुर्ग माँ-बाप के न्याय की गुहार पूरी होती है या फिर कलयुगी बेटे का धोखे से कराया हुआ फर्जी दस्तावेजों का जखीरा जाँच में अड़ंगा डालता है।

Comments
English summary
The parents tortured by their own son, now they're want justice, Kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X