उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल की अमेठी अब स्मृति के लिए बनी तीर्थ स्थान, गांधी के लिए इस तरह कठिन होगा 2019

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर पहुंची केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि अमेठी मेरा धाम है, अमेठी मेरा मन्दिर है, अमेठी की जनता मेरे के लिए भगवान स्वरूप हैं। इसीलिए अमेठी आना एक तीर्थ के समान है।

smriti irani reached to amethi said coming amethi is Like pilgrimage for me

अमेठी देश का पहला ऐसा जिला जहां सभी ब्लॉक में महिला स्वाभिमान के लिए चल रही है योजना

उन्होंने कहा कि आने वाले समय जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटलाइज कर दिया जाएगा। स्मृति ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि विदेशी व्यक्तियों को अमेठी ला कर हंसी का पात्र बनाया गया। अब जिस किसी को भी लाना है ले आएं और दिखाएं की अमेठी का गांव डिजिटल हो गया है। हम सब को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। अमेठी देश का पहला जिला है जहां पर अमेठी के सभी ब्लॉक में महिला स्वाभिमान के लिए योजना चल रही हैं। अमेठी में भाई बहन के रिश्ते को यहां के लोगों ने भली भांति निभाया है इसके लिए हम अमेठी के लोगों धन्यवाद को धन्यवाद है।

अमेठी की जनता को नही मिला लोकतंत्र और सत्ता का पूरा लाभ
स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते कहा कि जो लोकसभा क्षेत्र अब तक प्रधानमंत्री चुनकर देता था, वहां आज तक लोकतंत्र और सत्ता का पूरा का पूरा लाभ जनता को नही मिला। आज अमेठी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते सरकार डिजटली चलकर जनता के घर आई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत तक 15 सितम्बर तक कामन सर्विस सेंटर की सुविधा अमेठी को समर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साल के अंत तक भारत सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में वाई-फाई चौपाल की व्यवस्था जाएगी। ये संकल्प कामन सर्विस सेंटर (सीएचसी) ने लिया है।

<strong>ये भी पढ़ें- 'मेट्रो' पर चढ़कर विधानसभा चुनाव में जीत का सफर तय करने की कोशिश में शिवराज सरकार</strong>ये भी पढ़ें- 'मेट्रो' पर चढ़कर विधानसभा चुनाव में जीत का सफर तय करने की कोशिश में शिवराज सरकार

Comments
English summary
smriti irani reached to amethi said coming amethi is Like pilgrimage for me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X