उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाभारत काल से जुड़ा है पांचालेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास, जानें आठ काले नागों का रहस्य

Google Oneindia News

कानपुर। वैसे तो पूरे विश्व में भगवान शंकर के कई मंदिर हैं लेकिन कानपुर में बना पांचालेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में कुछ खास है। खास हो भी क्यों ना, क्योंकि द्वापर युग में वनवास के दौरान पाण्डवों की पत्नी द्रौपदी (पांचाली) ने इस स्थान पर भगवान भोले नाथ की तपस्या की थी। द्रौपदी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान भोले नाथ आशीर्वाद देने के बाद इसी स्थान पर शिवलिंग के रूप में विराजमान हो गए। तब से यह मंदिर पांचालेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हो गया।

sawan special know the history of panchaleshwar mahadev temple situated in kanpur

कानपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर रघुनाथपुर गाँव में स्थित पांचालेश्वर महादेव का इतिहास अनूठा है। द्वापर युग में वनवास के समय पाण्डवों ने यंहा डेरा डाला था। सावन के महीने में द्रौपदी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और वरदान देने के बाद शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए। द्रौपदी को पांचाली कहा जाता था इस कारण शिवलिंग को पाँचालेश्वर कहा जाने लगा।

जानकारों की मानें तो कई साल पहले जंगल में आई बंजारों की टोली ने सुनहरे शिवलिंग को देखकर उसे खोदना शुरू कर दिया था जिससे शिवलिंग खण्डित हो गया। शिवलिंग के खण्डित होते ही उसमे से निकले सर्पों ने बंजारों को डस लिया तब साधुओं की टोली ने तपस्या कर बाबा का क्रोध शांत किया।

माना जाता है कि शिवलिंग के पास आठ काले नाग देखे जाते थे। इस कारण मंदिर निर्माण के समय गुम्मद के अंदर आठ सर्पो की आकृति बनाई गई। आज भी मंदिर के गर्भगृह में सर्प देखे जाते हैं। मंदिर के पुजारी दिनेश त्रिवेदी उर्फ़ कल्लू बाबा का कहना है कि मंदिर में तीन प्रहर भगवान भोलेनाथ की आरती की जाती है। मंदिर के गर्भगृह में रात को दूध रखा जाता है। ऐसी मान्यता है की मंदिर में सर्प आते है इसलिए मंदिर की गाय का दूध रखा जाता है।

English summary
sawan special know the history of panchaleshwar mahadev temple situated in kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X