यूपी: गांव में हो रही पत्थरों की बारिश से दहशत में लोग, देखें वीडियो

कानपुर। 21 वीं सदी के भारत में आज भी कुछ रहस्यमयी घटनाएं हैं जो विज्ञान को चुनौती देती दिख जाती हैं। एक ऐसी ही घटना पिछले कई दिनों से कानपुर में हो रही है। इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण दिन हो या रात, चैन से सो नहीं रह पा रहे हैं जिसका मुख्य कारण है, गाँव में रहस्यमयी ढंग से हो रही पत्थरों की बरसात। स्थानीय पुलिस भी इस रहस्यमयी पत्थरों की बरसात की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है। कई ग्रामीण हैं जो बे-मौसम पत्थरों की बरसात से चोटिल हो चुके हैं और दहशत में गाँव से पलायन करने को मजबूर हैं। कुछ तो गाँव छोड़कर जा भी चुके है। इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई जानने जब हमारी वन इंडिया टीम गाँव पहुंची तो नज़ारा वाकई में रहस्मयी था...

भूतप्रेत से भी जोड़कर देख रहे हैं ग्रामीण
मामला कानपुर की घाटमपुर तहसील के कूष्मांडा नगर का है, जहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों में पत्थरों की बारिश से दहशत व्याप्त है, पहले तो स्थानीय लोगो ने इसे किसी की शरारत मानते हुए पुलिस को सूचना दी लेकिन जब पत्थरों की बारिश बंद नहीं हुई तो पुलिस भी परेशान होने लगी। कुछ लोगो ने घटना को भूतप्रेत से भी जोड़कर देखा, क्योकि इलाके में बने कब्रिस्तान को लेकर लोगो में भूतप्रेत का डर भी है।

पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही गुत्थी
पत्थरो की बारिश की सच्चाई जानने के लिए जब वन इंडिया की टीम ग्राउण्ड जीरो पर पहुंची तो घटना सच साबित हुई। पूरे इलाके में सभी इस रहस्यमयी पत्थरों की बारिश से भयभीत थे। हर घर में पत्थरों की बारिश हुई थी और लोगो ने उन पत्थरों को इकठ्ठा कर रखा था। पत्थरों की बारिश की सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली तो वो भी गाँव में इसकी सच्चाई जानने पहुंची। पुलिस के सामने भी पत्थरों की बारिश हुई जिससे पुलिस महकमा भी सकते में आ गया। अब तो हालात यहां तक खराब हो चुके है कि ग्रामीण गांव से पलायन करने का मूड बना चुके है, और कुछ परिवार तो फिलहाल गाँव छोड़कर जा भी चुके है |