उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौशल विकास योजना के तहत स्पेशल टेक्निकल स्किल सिखाने वाले 6 चुनिंदा शहरों में एक रायबरेली भी

Google Oneindia News

रायबरेली। देश में रोजगार को लेकर सरकार काफी सजग दिख रही है। इस बाबत शहरों में कौशल विकास संस्थान खुलने चालू हो गए हैं और देश के युवाओं को इस संस्थानों में नई-नई रोजगारपरक तकनीकी के विषय में बताया जा रहा है। रायबरेली के ऑफिसर्स क्लब में कौशल विकास संस्थान की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गेल के डायरेक्टर पीके गुप्ता ने समारोह को संबोधित कर इस योजना के तहत रोजगार के सुनहरे अवसरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही एक नया टेक्निकल कोर्स शुरू करने की जानकारी दी जो देश की चुनिंदा 6 शहरों में ही कराया जाएगा। बता दें कि इसके पहले रायबरेली में कौशल विकास योजना के तहत कई युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

सेवायोजन समारोह-2018 संबोधित करने पहुंचे गेल के डॉयरेक्टर पीके गुप्ता

सेवायोजन समारोह-2018 संबोधित करने पहुंचे गेल के डॉयरेक्टर पीके गुप्ता

रायबरेली में प्रेस वार्ता में गेल के डायरेक्टर पीके गुप्ता पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि शहरों में गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं जिसमे गैस पाइप फिटर की मांग बढ़नी तय है। यहां पर कई युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिससे रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना की मदद से युवा देश और दुनिया में कहीं भी जाकर नौकरी पा सकते हैं अथवा स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं।

इंटरनेशनल लेवल की लैब में होगा प्रशिक्षण

इंटरनेशनल लेवल की लैब में होगा प्रशिक्षण

इस दौरान गेल के डीजीएम ज्योति कुमार ने रोजगार के अवसर को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही विश्वस्तरीय लैब की सुविधा भी मिल सकेगी। यह युवाओं को रोजगार का एक बेहतर माध्यम बन सकेगा। सीयूजीएल एमडी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के हर युवा को प्रशिक्षित करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अच्छी तकनीकी ज्ञान प्राप्त करके वह आगे चल कर स्वयं का रोजगार खोल सकते हैं या कहीं भी नौकरी कर सकते हैं।

गेल के डीजीएम समेत ये सब भी रहे मौजूद

गेल के डीजीएम समेत ये सब भी रहे मौजूद

जीजीएल एमडी जिलेदार ने कहा कि प्रशिक्षण हासिल कर रोजगार आसानी से मिल सकेगा। इस दौरान आरके महापात्र डायरेक्टर एचआर इंडियन ऑयल, रत्ना शेखर डायरेक्टर एसआरबीएलसी, सुनील कुमार ईडी (ट्रेनिंग) ने भी लोगों के सामने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान गेल के डीजीएम ज्योति कुमार ने रोजगार के अवसर को बढ़ाने की बात कही।

6 चुनिंदा शहरों में से एक रायबरेली

6 चुनिंदा शहरों में से एक रायबरेली

देश के शहरी क्षेत्र में गैस वितरण के लिए पाइप फिटर की ट्रेनिंग देश के छह चुनिंदा शहरों में दी जा रही है। इसमें विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोच्चि, अहमदाबाद, गुवाहाटी और रायबरेली है। रायबरेली के अलावा प्रदेश के अन्य किसी जिले में यह प्रशिक्षण नहीं चल रहा है।

पहले प्रशिक्षण फिर नौकरी

पहले प्रशिक्षण फिर नौकरी

जिले में नवंबर माह में पहला बैच शुरू हुआ था। इसमें 31 युवा प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। दीक्षांत समारोह के साथ ही सभी को कैंपस सेलेक्शन में रोजगार का मौका भी मिला है। जीजीएल ने सभी का चयन कर लिया। साथ ही आगे भी कैंपस सेलेक्शन का आयोजन करने की बात कही जा रही है।

<strong>ये भी पढ़ें- एलएलबी छात्र हत्याकांड मामला: आरोपी बोला- मुझे मार रहा था गोली, गलती से सतेंद्र को ही लग गई</strong>ये भी पढ़ें- एलएलबी छात्र हत्याकांड मामला: आरोपी बोला- मुझे मार रहा था गोली, गलती से सतेंद्र को ही लग गई

Comments
English summary
Rae Bareli special technical skill of gas pipeline fitting course will start here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X