उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इमैनुएल मैंक्रों का स्वागत करने के लिए काशी तैयार, सीएम योगी ने लिया जायजा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। 12 मार्च को काशी आ रहे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए वैसे तो पूरा बनारस तैयार हो गया है। तुलसी घाट इन दोनों अतिथियों खासा तैयारी संकट मोचन फाउंडेशन और बीएचयू के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के सदस्य कर रहे हैं। काशी के इन दोनों अतिथियों का स्वागत अनूठे अंदाज में करने के लिए संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष महंत विशम्भर नाथ मिश्र और बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने तैयारी की है। तुलसी घाट पर गोस्वामी तुलसी दास की 20 फीट का कटआउट लगवाने के साथ ही काशी के अखाड़े में होता मल्ल युद्ध ,गदा और जोड़ी फेरना सहित श्री रामराज्याभिषेक की झांकी के साथ रामायण के चौपाइयों का नारद वाणी में गूंज सुनाई देगा। जो सबसे अहम तैयारी है वो ये है की दोनों राष्ट्राध्यक्षो के 50 फीट के कटआउट के साथ ही दोनों देशों के झंडे सद्भावना का संदेश देंगे।

संकट मोचन फाउंडेशन का फ्रांस से है पुराना रिश्ता

संकट मोचन फाउंडेशन का फ्रांस से है पुराना रिश्ता

oneindia से बात करते हुए प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि सन 1985 में पहली बार संकटमोचन फाउंडेशन ने फ्रांस महोत्सव काशी के मानमंदिर में मान सिंह के महल की वेदशाला में आयोजित कराया था। ये सब उस समय के तत्कालीन फ्रांस के राजदूत की मदद से हुआ था। उसके बाद वो तीन बार काशी में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह में भी आये। वो हमेशा फ्रांस और बनारस के रिश्ते को मजबूती देना चाहते थे। अब जबकि खुद फ़्रांस के राष्ट्रपति बनारस आ रहे हैं तो ऐसे में संकट मोचन फाउंडेशन उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिससे इन्हें ये याद आये कि काशी और फ्रांस का रिश्ता आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है।

50 फीट का कटआउट

50 फीट का कटआउट

प्रोफेसर विजय मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल का ये खास कटआउट बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र 72 घंटो के अंदर तैयार किया। इसके पहले इन बच्चों ने गिरजादेवी को श्रद्धांजलि देते हुए कटआउट बनाया था। इसे बंनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य ये है कि सुरक्षा वजहों से ज्यादातर लोग राष्ट्र्पति इमैनुएल को देख नहीं पाएंगे। दोनों राष्ट्रप्रमुख के स्वागत के लिए स्कूल के बच्चे एक हाथ में भारत और दूसरे हाथ में फ़्रांस का झंडा लिए नजर आएंगे। यही नहीं रामनगर की सुप्रसिद्ध राम लीला के नियमित सदस्यों को न्यौता दिया गया है जो काशी के इस अतिथि को बनारसी पान खाते, ठंडई पिसते जैसे नजारे दिखाएंगे।

गंगा में गिर रहे नालों को रोकने की की अपील

गंगा में गिर रहे नालों को रोकने की की अपील

पीएम के इस दौरे पर संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष और संकट मोचन मंदिर के महंत श्री विशम्भर नाथ मिश्रा ने संस्था के पुराने प्रयास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उनके संसदीय क्षेत्र में गंगा नदी में गिर रहे सर्प रूपी नाले गंगा की अशुद्ध कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रयास से ये बंद हो सकता है। विशम्भर नाथ मिश्रा ने कहा कि हमारी अपील है कि प्रधानमंत्री कठोर कदम उठायें जिससे कशी और भी सुन्दर हो जाये।

फ्रांसीसी सुरक्षा दल ने संभाली कमान

फ्रांसीसी सुरक्षा दल ने संभाली कमान

वाराणसी में एसपीजी और फ्रांस सुरक्षा दल पहुंच चुका है। फ्रांसीसी सुरक्षा दल के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ ही मीटिंग की और एसएसपी व जिलाधिकारी के साथ उन हर स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया जहां -जहां फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों को जाना है।

सीएम योगी ने भी लिया सुरक्षा का जायजा
पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के काशी दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट सहित उन स्थानों का लिया जायजा जहां दोनों राष्ट्रप्रमुख जाएंगे। समीक्षा बैठक अधिकारियों को हिदायत दी।

<strong>Read Also: इस आलिशान महल में इमैन्युएल मैंक्रों संग रुकेंगे पीएम मोदी, खाएंगे बनारसी कचौड़ी</strong>Read Also: इस आलिशान महल में इमैन्युएल मैंक्रों संग रुकेंगे पीएम मोदी, खाएंगे बनारसी कचौड़ी

Comments
English summary
Preparation in Varanasi for visit of French President.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X