उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मऊ में धार्मिक पोस्टर जलाने का वीडियो वायरल, मामले में तीन की गिरफ्तारी

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मऊ। ​हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो, पोस्टर को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में सामने आया है। विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया। पुलिस ने भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए आनन-फानन में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पोस्टर जलाते हुए वीडियो किया वायरल

पोस्टर जलाते हुए वीडियो किया वायरल

उत्तर प्रदेश के मऊ में मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में कुछ युवकों ने हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो और पोस्टर को जलाते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देवताओं के पोस्टर को जलाते हुए सभी युवक जय भीम-जय भीम का नारा बोल कर जला रहे थे। देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। हलांकि ये बताया जा रहा है कि वीडियो मकर संक्रान्ति के दिन का है क्योंकि वीडियो में वो सभी युवक मकर-संक्रांति का जिक्र कर रहे हैं।

विहिप ने कराया केस दर्ज

विहिप ने कराया केस दर्ज

सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को देखकर विश्व हिन्दू परिषद सगंठन के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने का काम किया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के पोस्टर को जलाया गया और उनके बारे में अभद्र टिप्पणी की गई और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इस सन्दर्भ में हम लोगों ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

विहिप कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने की नारेबाजी

विहिप कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने की नारेबाजी

विश्व हिन्द परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले में पत्रक दिया। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि देवी देवताओं के पोस्टर को जलाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए गये हैं।

Read Also: जींद में रेप के आरोपी के परिवार पर पुलिस ने दिखाई दरिंदगी, पिता ने बयान की पुलिस की भयावह बर्बरता

Comments
English summary
Poster of Hindu Gods burnt in Mau, Three arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X