उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: जेएचवी मॉल में हुई गोलीबारी में चश्मदीदों ने बताया खौफ का कैसा था मंजर, तस्वीरें

Google Oneindia News

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में जेएचवी मॉल के अंदर चली ताबड़तोड़ 15 राउंड गोलियों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस गोलीबारी से पहले सबकुछ हमेशा की तरह ही सामान्य था। हर कोई अपने तरीके से मॉल में यहां से वहां घूम और समानों की खरीददारी कर रहा था। इसी बीच अचानक हुई फायरिंग ने मॉल का माहौल बदल कर रख दिया। मॉल में चली गोलीबारी के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है इस वजह से हर कोई अपनी जान बचाने के लिए मन में डर लिए यहां से वहां छिपने लगा। मॉल के अंदर मौजूद विदेशी पर्यटक भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये हुआ क्या है। क्या ये कोई आतंकवादी हमला था या फिर कुछ और ही है। विदेशी पर्यटकों को स्थानीय लोगों द्वारा मॉल से बाहर निकाला गया। आपको बता दें कि इस फायरिंग में ब्रांडेड कपड़ा स्टोर के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।

वाराणसी के पॉश एरिया में है यह मॉल

वाराणसी के पॉश एरिया में है यह मॉल

मॉल से किसी तरह बाहर निकल कर आई अंकिता सिंह अपनी दोस्त अवनी मिश्रा को काफी देर तक ढूंढती रहीं। अंकिता ने बताया कि ऐसे लगा जैसे आतंकवादी हमला हुआ है। पांडेयपुर के अमित पांडेय ने कहा कि वह प्रथम तल पर घूम रहे थे। अचानक गोलियां तड़तड़ाने लगी तो पहले तो लगा कि किसी शोरूम में किसी स्कीम के तहत आतिशबाजी की जा रही होगी। नीचे देखा तो भगदड़ मची थी तो वह भी सीढ़ियों से कूदते हुए पीछे के गेट से बाहर भागे। बेटे सनी तिवारी के साथ खरीदारी करने आई भोजूबीर की प्रतिमा तिवारी ने कहा, ऐसा हमने कभी नहीं देखा था। बता दें कि मॉल से चंद किमी. की दूरी पर ही जिलाधिकारी व अन्य अफसरों के बंगले हैं।

घटना के वक्त भी लोग बना रहे थे वीडियो

घटना के वक्त भी लोग बना रहे थे वीडियो

इस गोलीबारी के बीच कुछ लोगों को सुध नहीं थी कि वो आखिर कर क्या रहे हैं। फोटो व वीडियो बनाने की ऐसी सनक लोगों की बुधवार को जेएचवी मॉल के बाहर भी देखने को मिली। मॉल में जब भगदड़ मची थी तो बाहर खड़े कई लोग पुलिस को सूचना देने की बजाय फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे। जिस इलाके में जेएचवी मॉल है वो एरिया बहुत ही पॉश है क्योंकि जिले के सभी बड़े अधिकारियों के आवास छावनी इलाके में ही हैं। इस इलाके में कई चर्चित होटल भी हैं जिनमें सालों भर विदेशी सैलानी डेरा डाले रहते हैं। यह घटना प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन के लिए बड़ी चुनौती है। साथ ही त्योहारों के सीजन में मॉल के अंदर सुरक्षा के बीच जो हुआ उससे प्रशासन भी सक्ते में आ गई है।

मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को कहा था कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए काशी में हर तरह से सकारात्मक माहौल होना चाहिए। मगर, मुख्यमंत्री के निर्देशों के प्रति पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं और भीड़भाड़ वाले स्थान पर दो लोगों की हत्या कर दो को घायल कर दिया गया। इन हालात में जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आला अफसरों को गंभीरता से ध्यान देना होगा। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह के साथ एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे। धीरे-धीरे कर प्रशासन के आलाअधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आईजी रेंज ने एसएसपी को जल्द ही घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है।

 डेढ़ साल पहले भी हुई थी एक घटना

डेढ़ साल पहले भी हुई थी एक घटना

मॉल में हुई फायरिंग में घायल विशाल और चंदन को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। फायरिंग की घटना से दूसरे तल पर स्थित मल्टीप्लेक्स में पिक्चर देख रहे लोग अनजान थे। मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों ने शोर मचाया तो लोग अपनी सीटों से उठ कर भागे। इस दौरान मल्टीप्लेक्स में अंधेरा होने से कई लोग एक-दूसरे से टकरा कर सीढ़ियों पर गिर भी पड़े। पुलिस आने के बाद मल्टीप्लेक्स खाली कराया गया। वहीं, कुछ शोरूम और रेस्टोरेंट के लोगों का आरोप है कि कुछ लोग फायरिंग के बाद भगदड़ के दौरान भुगतान किए बगैर ही भाग निकले। करीब डेढ़ साल पहले भी कुछ इसी तरह का विवाद जेएचवी मॉल में देखने को मिला था। मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के दौरान दो कर्मचारियों से कुछ लोगों का विवाद हो गया था और उसके मारपीट और असलहा लहराने तक की नौबत आ गई थी। इस घटना के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मॉल सुरक्षाकर्मियों से हुई बड़ी चूक

मॉल सुरक्षाकर्मियों से हुई बड़ी चूक

गोलीबारी व दो लोगों की मौत हो जाने के संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी जोन से घटना की पूरी जानकारी ली। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाए। इस घटना में मॉल प्रबंधन के उपर भी सवाल उठाए हैं क्योंकि मॉल में आने वाले हर शख्स की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाती है। तलाशी लिए जाने के बाद आखिर लोग हथियार लेकर मॉल में कैस घुस गए ये प्रश्न का विषय बना हुआ है।

निर्दोषों की गई जान

निर्दोषों की गई जान

इस फायरिंग में दो निर्दोष लोगों की जान चली गई। मारे गए गोपी और सुनील मॉल के एक शोरूम में सेल्समैन का काम करते थे। गोपी की अभी तक शादी नहीं हुई थी। वहीं सुनील एक शोरूम में टेलर का काम किया करता था। सुनील शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वारदात के बाद फोरेंसिक टीम की फील्ड यूनिट ने मॉल में घटी घटना से जुड़े सैंपल इकट्ठे किए। कुछ देर बार एक-एक कर हर शोरूम के शटर गिर गए।

ये भी पढ़ें:- वाराणसी के मॉल में चलीं 15 राउंड गोलियां, दो लोगों की मौतये भी पढ़ें:- वाराणसी के मॉल में चलीं 15 राउंड गोलियां, दो लोगों की मौत

Comments
English summary
people say the fear of death in jhv mall is dangerous varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X