उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सड़क सही कराने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

पुलिस ने बीजेपी विधायक विजेंद्र खटीक का जलता हुआ पुतला भी लोगों से छीन लिया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बुलंदशहर। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी की खस्ताहाल सड़कों को सही करने के लिए अधिकारियों को 15 जून तक का समय दिया था। समय अवधि निकलने के बाद भी जिले की सड़के खस्ताहाल पड़ी हुई हैं। बता दें कि इन खस्ताहाल सड़कों को सही कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।

VIDEO: सड़क सही कराने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

मामला बुलंदशहर के खुर्जा सिटी इलाके के मुरारी नगर का हैं। मुरारी नगर से पहासू रोड तक की सड़क टूटी हुई पड़ी है, जिसे बनवाने के लिए मुरारी नगर के लोगों ने कई बार अधिकारियों और बीजेपी विधायक से गुहार लगाई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बुधवार को मुरारी नगर के बाशिंदे सड़क पर उतर आए। लोगों ने बीजेपी सरकार और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही लोगों ने बीजेपी विधायक विजेंद्र खटीक का पुतला भी फूंका।

प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। बता दें कि पुलिस ने बीजेपी विधायक विजेंद्र खटीक का जलता हुआ पुतला भी लोगों से छीन लिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया और 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों की मानें तो सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा है, लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गंदे पानी की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं। लोगों का तो यहां तक कहना है कि गंदे पानी की वजह से बच्चों की शादी होने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों और विधायक से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।​

Read more: ससुर की थी बहू पर नीयत खराब और बेटे की लग गई नाइट ड्यूटी, ससुर ने निकाली बंदूक और फिर...

देखिए VIDEO...

Comments
English summary
People protest for Road, Police Lathicharge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X