तंत्र क्रिया से रकम को दोगुनी करने का देते थे झांसा, ऐसे हुए गिरफ्तार
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस एक ऐसे शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र विद्या का झांसा देकर रकम दोगुनी करता था। पुलिस ने छह बदमाशों के कब्जे से 73,500 रुपये और सादे कागज की 200 गड्डिया बरामद की हैं। बदमाश नोटों के आकार की कागज की गड्डी के ऊपर 2000 और 500 के नोट लगाकर अंदर के कागजों को नोटों के रंग में साइड से रंग देते थे। बड़ी अटैची में नोटों की गड्डियां रखी होती थीं। सौदे के दौरान पुलिस का भय बताकर आरोपित जल्द ही रकम देकर फरार हो जाते थे। घर पहुंचकर अटैची खोलने पर पीड़ित को मामले की जानकारी होती थी।

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि काफी समय से लोगों से रुपये ठगने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस टीम को ऐसे ठगों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि एक होटल में सौदा होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने होटल में छापा मारकर ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो तंत्र विद्या द्वारा चंद मिनटों में रकम को दोगुनी करने का झांसा देता है। पुलिस ने बताया कि ग्राहक के रुपये लेने के बाद बदमाश कुछ ही देर में रुपयों से भरा सूटकेस देते है। जब ग्राहक अंदर के नोट देखने का प्रयास करता है तो बदमाश पुलिस का भय दिखाकर बाहर जाने को कहा देते है।
पुलिस कर्मियों ने होटल में छापा माराकर राजपाल सिंह, प्रकाश सिंह, ताराचन्द्र, वीरेंद्र कुमार, दयाराम सिंह और अजीत को गिरफ्तार कर लिया। कमरे की तलाशी लेने पर 73,500 रुपये और सफेद कागजों की गड्डी बरामद हुई हैं। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है। एसपी सिटी अंकित मित्तल के अनुसार आरोपियों का यह गिरोह मुरादाबाद जनपद में काफी दिनों से सक्रिय था और पैसा दुगुने करने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल आरोपी अब तक कई लोगों को लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके है।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, 'रात को WhatsApp पर पूछते हैं क्या पहना है'
ये भी पढ़ें- Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भी
ये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआ
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!