उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नहीं मिला कैश तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, बोला- कैश दो नहीं तो कूद जाऊंगा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक कैश ना मिलने से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

बुलंदशहर। शोले के वीरू को तो सब जानते ही होंगे, लेकिन वो फिल्म थी। हम जो बताने जा रहे है वो सच्चाई है।

मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित आहर थाना क्षेत्र में कैश ना मिलने से नराज एक युवक मोबाइल टावर पर जा चढ़ा।

युवक को नीचे उतारने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई लेकिन युवक कहता रहा कि 'कैश दो नही तो कूद जाऊंगा'। लोगों के काफी समझाने के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा।

 bulandshahr-uttar-pradesh

नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने पांच बैंकों पर लगाया जुर्मानानियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने पांच बैंकों पर लगाया जुर्माना

काट रहा था बैंक के चक्कर

जानकारी के अनुसार, दीपक नाम का युवक कैश लेने के लिए पिछले कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा था। कभी कैश न होने का तो कभी कैश न आने का बोर्ड मिलता तो कभी कैश खत्म होने का।

अब तक क्यों नहीं जमा कराए पैसे? पढ़िए लोगों ने क्या दिए जवाबअब तक क्यों नहीं जमा कराए पैसे? पढ़िए लोगों ने क्या दिए जवाब

दीपक ने बताया कि रोज बैंक कर्मी कोई ना कोई बात बताकर वापस भेज देते थे। दीपक की माने तो दिसम्बर का महीना खत्म होने को है लेकिन उसे अपने खेत में फसल बोने के लिए अभी तक बीज, खाद नही मिल सका है क्यों कि उसके पास नई करेंसी नही है।

मंगलवार (20 दिसंबर) को दीपक, अहार के चरौरा स्थित ओरियंटल बैक में कैश लेने पहुंचा था। लेकिन बैंक में नो कैश का बोर्ड लगा हुआ था।

चढ़ गया टॉवर पर

कैश न मिलने से आहत होकर दीपक बैंक के पास लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और कूद कर जाने देने या कैश देने की मांग करने लगा।

दीपक की माने तो वह ओरियंटल बैक के चक्कर पिछले 20 दिनों से लगा रहा था। उसे खेत में फसल बोने के लिए 10 हजार रूपए की आवश्यकता थी। दीपक इसके लिए कई बार बैंकों की लाइन में लगा लेकिन दीपक को कैश नही मिल सका।

दमन-दीव देश का पहला शहर जो हुआ कैशलेसदमन-दीव देश का पहला शहर जो हुआ कैशलेस

लोगों ने जब दीपक को टावर पर चढा हुआ देखा तो उसे समझा बुझाकर नीचे उतार लिया, लेकिन दीपक को कैश नही मिल सका।

बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी को 44 दिन बीत चुके है लेकिन हालात सामान्य होते दिख नही दे रहे। ग्रामीण इलाकों में नोटबंदी का काफी बड़ा असर पड़ा है। बैंक तक कैश न पहुंचने की समस्या तो आम हो गई है।

Comments
English summary
Men climbed at mobile tower in bulandshahr, uttar pradesh because he don't get cash from bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X