उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयंत चौधरी ने जारी की आरएलडी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सात सीटों पर खोले नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ रही राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले रालोद ने पश्चिमी यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। राष्ट्रीय लोकदल ने बुढ़ाना, मीरापुर, थानाभवन, मुरादनगर, शिकारपुर, बरौली और इगलास सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।

अशरफ और राजपाल जैसे पुराने नेताओं पर RLD को भरोसा

अशरफ और राजपाल जैसे पुराने नेताओं पर RLD को भरोसा

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना से पार्टी ने अपने पुराने नेता पूर्व विधायक राजपाल बालियान को उतारा है। वहीं शामली की भानाभवन से अशरफ अली को टिकट दिया है। अशरफ भी लोकदल के पुराने नेता हैं और 2012 में भी यहीं से लड़ चुके हैं। इस चुनाव में वो भाजपा के सुरेश राणा से नजदीकी मुकाबले में हार गए थे। राजपाल बालियान जाट तो अशरफ अली जलालाबाद के पुराने जमीदार परिवार से हैं।

सपा के चंदन चौहान को भी टिकट

सपा के चंदन चौहान को भी टिकट

मुजफ्फरनगर की मीरापुर से चंदन चौहान को टिकट दिया गया है। चंदन सपा के नेता हैं, जिनको रालोद ने अपने सिंबल पर उतारा है। चंदन यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह के पोते और पूर्व सांसद संजय चौहान के बेटे हैं। चंदन चौहान गुर्जर हैं। 2017 में भी इस सीट से भाजपा के गुर्जर कैंडिडेट अवतार भड़ाना जीते थे।

गाजियाबाद की मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर की शिकारपुर से किरण पाल सिंह, रालोद का गढ़ रही अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट से बीरपाल सिंह दिवाकर तो बरौली से प्रमोद गौड़ उम्मीदवार बनाए गए हैं।

पढ़ें-सपा-रालोद की पहली लिस्ट: जयंत ने दिए लंबी दोस्ती के संकेत, अखिलेश का मुस्लिमों पर भरोसापढ़ें-सपा-रालोद की पहली लिस्ट: जयंत ने दिए लंबी दोस्ती के संकेत, अखिलेश का मुस्लिमों पर भरोसा

अब तक 26 सीटों पर नामों का कर चुके ऐलान

अब तक 26 सीटों पर नामों का कर चुके ऐलान

राष्ट्रीय लोकदल ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लिए समाजवादी पार्टी के साथ अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। दोनों दलों की साझा सूची में कुल 29 नामों का ऐलान किया गया, जिसमें रालोद के 19 उम्मीदवार थे। सात नामों का ऐलान आज किया गया है, ऐसे में रालोद ने अब तक कुल 26 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें- भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनावपढ़ें- भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
jayant chaudhary release rld 2nd candidate list uttar pradesh assembly election 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X