उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विवेक हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम ने खत्म की अपनी जांच, अब SIT की बारी

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड मामले की जांच अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। दरअसल, इस मामले में फॉरेंसिक जांच पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि विशेषज्ञ इसी सप्ताह एसआईटी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। एसआईटी ने भी मामले से जुड़े सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर पड़ताल पूरी कर ली है।

SIT ने साक्ष्यों का आंकलन किया

SIT ने साक्ष्यों का आंकलन किया

एसआईटी प्रभारी सुजीत कुमार पाण्डेय ने इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर ली है और सभी के बयान भे दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा साक्ष्यों का आंकलन भी किया जा चुका है। साथ ही विवेचक महानगर थाना इंस्पेक्टर विकास पाण्डेय भी एसआईटी की रिपोर्ट के इंतजार में है। बताया जा रहा है कि विवेचक इस रिपोर्ट को अपनी विवेचना में शामिल कर चार्जशीट दाखिल करेंगे। इस मामले में फॉरेंसिक जांच कर रही टीम ने विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की। टीम ने अपनी जांच में उन सभी प्रश्नों को अपनी जांच में शामिल किया जिसे लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे।

एसआईटी सभी बिंदुओं की करेगी जांच

एसआईटी सभी बिंदुओं की करेगी जांच

हालांकि अभी भी मामले को लेकर तैयार हुई रिपोर्ट को लेकर एसआईटी के माथे की लकीरे टेढ़ी हैं। बताया जा रहा है कि एसआईटी हत्या के आरोप में चार्जशीट लगाने को लेकर संशय में है। यही वजह से है कि एसआईटी विवेक तिवारी के घर वालों को रिपोर्ट के जानकारी देगी और इस सम्बन्ध में उनसे चर्चा करेगी। इसके अलावा मीडिया के साथ रिपोर्ट पेश करने से पहले सभी बिंदुओं पर विचार भी करेगी।

ये था मामला

ये था मामला

आपको बता दें कि बीते 28 सितंबर की रात गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी ने मकदूमपुर चौकी से कुछ दूर न्यू हैदराबाद कॉलोनी स्थित आकाश गंगा अपार्टमेंट निवासी एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विवेक अपनी सहकर्मी सना खान को छोड़ने उसके घर जा रहा था। इस दौरान प्रशांत का साथी सिपाही संदीप भी साथ में था। इस समय दोनों जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें- सपा की नकल में अब बीजेपी 'चढ़ेगी साइकिल पर', इस तरह से होगी वोटरों को लुभाने की कोशिश

Comments
English summary
forensic team completes inspection in vivek tiwari murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X