उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में बाढ़ से तबाही की तस्वीरें, हाहाकार, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी

बाढ़ के कहर को देखते हुए पुलिस, पीएसी व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है और राहत व बचाव का कार्य शुरू हो चुका है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच/बलरामपुर। भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से 2,14,000 क्यूसेक छोड़े गए पानी व सोमवार को हुई 15 घंटे से लगातार हो बारिश के चलते जिले में बाढ़ का कहर दिखने लगा है। जिले के सैकड़ों गांवों का संपर्क मुख्यालय के कट गया है। फिलहाल जिले में बाढ़ के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस, पीएसी व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है और राहत व बचाव का कार्य शुरू हो चुका है।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल द्वारा दो बार में छोड़े गए 1,64,000 और सोमवार शाम 50,000 क्यूसेक पानी राप्ती नदी होते हुए 200 से अधिक गांव को अपनी चपेट में ले चुका है। बाढ़ के कहर से न सिर्फ गांव बल्कि शहर की गलियां भी पानी से लबालब भर गई है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। शहर की सुरक्षा के लिए बनाए गए बांध में भी अब कमजोरी साफ नजर आ रही है जिसे दूर करने के लिए जिलाप्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

जिले के तराई क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका कुछ इस कदर है कि कई दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग ही कट गया है। वहीं बात अगर शहरी क्षेत्र की करें तो यहां बलरामपुर से तुलसीपुर जाने वाला मुख्य बौद्ध परिपथ मार्ग भी बाढ़ का दंश झेल रहा है और उस पर यातायात का आवागमन बंद हो चुका है।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

बलरामपुर गौरा चौराहा मार्ग भी जो बलरामपुर को सिद्धार्थनगर से जोड़ता है उस पर भी यातायात बंद कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित गांव में सरदारगढ़, ढोररि, टेगन्हिया मनकोट, फगुइया, गंगाबक्स भागड़, विश्रामपुर, झौहाना, बेलवा सुलतानजोत, जमालिजोत, दुल्हापुर बल्लीपुर, सेमरहना, कलंदरपुर, कटरा शंकरनगर,फत्तेजोत, भीखमपुर, सोनार, गैंजहवा, नेतुवा, गंगापुर बाकी ,जेवनार, सिसई , बेल्हा, पुरवा , गुर्जर पुरवा, गौरी आदि गांव शामिल हैं।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

बाढ़ की तबाही में डूब गया 570 गांव
सरयू और घाघरा नदी से बहराइच में तबाही बढ़ती जा रही है। 570 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। हाहाकार मचा हुआ है। रेल की पटरियों और सड़क मार्ग पर पानी चल रहा है जिसके चलते मैलानी-गोंडा प्रखंड पर छह ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। वहीं मिहींपुरवा क्षेत्र में सैलाब के चलते बस सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो गई हैं।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

नाव की व्यवस्था न होने से पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। लोग गांवों मे फंसे हुए हैं। मिहींपुरवा के गोपिया बैराज से जुड़ी सरयू मुख्य नहर और सहायक कैनाल का तटबंध 13 स्थानों पर बाढ़ के तेज बहाव में टूट गया है, इससे स्थिति और भी भयावह हो गई है। प्रशासन राहत और बचाव के दावे जरूर कर रहा है लेकिन यह दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

बाढ़ की विभीषिका जिले में तबाही का सबब बन गई है। नेपाल के पहाड़ों पर निरंतर हो रही वर्षा के चलते नेपाली नदियां खतरे के निशान से तीन गुना ऊपर बह रही है। वहीं घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सभी स्थानों पर नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बाढ़ से महसी, कैसरगंज और नानपारा तहसील क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। नानपारा के मिहींपुरवा के निकट स्थित गोपिया बैराज पर नेपाल के बबई नदी का पानी पहुंचता है। तेज बहाव होने के चलते बैराज से जुड़ी सरयू मुख्य नहर पुरैना अमृतपुर, भिउरा सायफन, गोपिया, हरखापुर, शिवपुर के निकट 13 स्थानों पर कट गई है। सहायक कैनाल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे अब बाढ़ का पानी नहर के बजाए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा है।
यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

पानी का वेग इतना तेज है कि लोग अपनी गृहस्थी संभाल नहीं पा रहे हैं। पेड़, छत और छप्परों पर चढ़कर लोग शरण ले रहे हैं। सैलाब की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मैलानी-गोंडा प्रखंड पर गायघाट के निकट लगभग डेढ़ किलोमीटर तक बाढ़ के पानी में रेल की पटरियां डूब गई हैं। इसके चलते छह ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। वहीं उर्रा-हरखापुर, मिहींपुरवा-बिछिया मार्ग पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है जिसके चलते आवागमन रोक दिया गया है। कोई भी वाहन नहीं चल रहे हैं।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

मिहींपुरवा के साथ ही शिवपुर और महसी क्षेत्र में स्थिति काफी भयावह है। लोगों के घरों में तीन से चार फीट पानी घुस गया है। अचानक घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मुरौवा कुर्मिनपुरवा गांव में बाढ़ का पानी तेजी से घुसा। लोग अपना सामान समेटने लगे।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

इन ट्रेनों का संचालन हुआ ठप, बुलाया गया तकनीकी दल
बहराइच के स्टेशन अधीक्षक डॉ. एमएम प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक गायघाट के निकट रेल ट्रैक पर पानी आ गया है। इससे बहराइच से मैलानी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। नानपारा के स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद रसीद ने बताया कि लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई है। तकनीकी दल बहराइच पहुंच रहा है। उसके निरीक्षण के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। क्योंकि बाढ़ का पानी आने के बाद रेल लाइन के आसपास दलबल की स्थिति बन गई है।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

नावों की व्यवस्था न होने से अफरा-तफरी
बाढ़ के पूर्व प्रशासन समुचित तैयारियों का दावा कर रहा था। लेकिन अब बाढ़ का कहर सामने आने के बाद दावे तार-तार हो गए। नानपारा क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए समुचित नावें नहीं हैं। महज दर्जन भर नावों से नानपारा, बलहा, मिहींपुरवा और शिवपुर क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के दावे किए जा रहे हैं।

यूपी में बाढ़, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, तबाही के PHOTOS

नेपाल में फिर जारी हुआ अलर्ट और खराब हो सकती स्थिति
नेपाल में निरंतर वर्षा हो रही है। इसके चलते बबई, राप्ती नदियों का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। नानपारा कंट्रोल रूम के मुताबिक नेपाल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में नेपाल का पानी सुबह तक फिर बड़ी तबाही का सबब बन सकता है।

Comments
English summary
Flood situation in Uttar Pradesh pics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X