उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

काशी में जलती चिताओं के बीच महाश्मशान में नगरवधुओं का डांस, देखिए

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शनिवार को सप्तमी की रात को लगभग 300 साल पुरानी परम्परा की निभाते हुए जलती चिताओं के सामने नगरवधुओं ने डांस किया। इस परम्परा की शुरुआत राजा मानसिंह ने 16वीं शताब्दी में की थी। नगरवधुएं मुक्ति के लिए यहां मसान नाथ मंदिर में पहले पूजन और बाबा को नृत्यांजलि समर्पित करती हैं। उसके बाद लोगों के सामने नाचती हैं।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

कहा जाता है कि राजा मान सिंह ने महाश्मशान घाट मणिकर्णिका पर मसान नाथ का मंदिर बनवाया था। परम्परा के अनुसार पहले दिन संगीत की साधना के साथ मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू होता है। कई कलाकारों को राजा द्वारा निमंत्रण भेजा गया था। कोई भी चिताओं और मुर्दों के सामने प्रस्तुति देने को तैयार नहीं हुआ।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

संगीत का निमंत्रण नगरवधुओं को भेजा गया और पहली बार वो यहां आने को तैयार हो गयी। पूरे देश से आकर नगरवधुओं ने नृत्य किया। तभी से यह परम्परा चली आ रही है।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

धधकती चिताओं के बीच नगरवधुओं के पांव की घुंघुरू रातभर बजते हैं। मणिकर्णिका घाट स्थित बाबा महाश्मशान नाथ के तीन दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव के अंतिम दिन नगरवधुओं ने अपनी हाजिरी लगाई।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

इस रात यहां आने वाली नगरवधुएं पूरी रात यहां आकर सबसे पहले मसान नाथ के सामने डांस करती हैं और फिर उसके बाद जलती चिताओं के बीच बने मंच से आम जनता इसका लुफ्त उठाती है।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

यहां आने वाली एक नगरवधू ने वनइंडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे जैसे लोग यहां बाबा के सामने अपने डांस के माध्यम से अर्जी लगाते हैं। यहां ऐसा करने से हमारे परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। हम लोग यहां इस लिए डांस करते हैं कि ऐसा करने से हमें अलगे जन्म में इस जीवन से मुक्ति मिले।

Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi

वहीं चंदौली से आये शवयात्री कुंदन ने बताया कि अखबारों में पढ़ा था। आज देखकर महसूस आखिर मणिकर्णिका महाश्मशान तीर्थ क्यों कहा जाता है। धरती का एक मात्र स्थान है ,जहां मृत्यु के सामने जश्न होता है। बाबा विश्वनाथ मुक्ति का मार्ग देते है।

<strong>इसे भी पढ़ें: जीजा से शादी की फिराक में थी छोटी बहन, सोते समय बड़ी बहन ने की वारदात</strong>इसे भी पढ़ें: जीजा से शादी की फिराक में थी छोटी बहन, सोते समय बड़ी बहन ने की वारदात

Comments
English summary
Dance of girls in Manikarnika ghat of Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X