उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: मुख्यमंत्री योगी पर कांग्रेस नेता राजबब्बर का विवादित बयान, 'योगी हैं मनोरोगी'

'ये एक मठ के पुजारी थे और इनको मठ में ही पूजा करनी चाहिए थी। जब से ये मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ये ना तो साधू ही रह पाए हैं और ना ही नेता!'

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने एक होटल में पत्रकारों से वार्ता की, इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के मंत्रियों के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मोदी के गुजरात मिशन के लिए कहा कि जनता की हवा बदल रही है कि बादशाह कौन है और शहजादा कौन है! ये अब साफ हो जाएगा, योगी सरकार के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से पानी मांगकर उसमें डूब जाना चाहिए। बता दें कि इटावा के एक होटल में राज बब्बर ने कहा जब से उत्तर प्रदेश के अंदर योगी सरकार आई है, तब से प्रदेश में त्राही-त्राही मची है। ये सरकार एक असफल सरकार है। योगी मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे। ये एक मठ के पुजारी थे और इनको मठ में ही पूजा करनी चाहिए थी। जब से ये मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ये ना तो साधू ही रह पाए हैं और ना ही नेता!

Congress UP President Raj Babbar attack on CM yogi in Etawah

इटावा के सैफई पीजीआई में लापरवाही के चलते कई बच्चों की मौत हुई है। वो दिन बहुत ही दुखपूर्ण था, जिस दिन से ये सरकार आई है और जब से योगी आए हैं। यही साफ नहीं हो रहा है कि ये योगी हैं या मनोरोगी हैं। ये समझ में नहीं आ रहा है। योगी सरकार पूरी तरह से असफल हो रही है। यही समझ में नहीं आ रहा है, गोरखपुर में 127 बच्चों की मौत हो गई है, सारे बच्चों की मौत लापरवाही से हुई है। मुख्यमंत्री जितनी बार गोरखपुर जाते हैं, उतनी बार या तो वहां पर बच्चों की मौत हो जाती है या फिर मर्डर हो जाता है।

राज बब्बर ने योगी पर हमला करते हुए कई तीर छोड़े, उन्होंने कहा कि मैं तो उनसे यही कहूंगा कि आप मठ संभालो, अब तो ना आप महंत ही रहे और ना ही मुख्यमंत्री! कर्ज माफी के नाम पर लोगों को ठगा गया है, किसी का 1 रुपया कर्जा माफ किया गया है तो किसी का 10 पैसा। मेरा तो कहना है कि इन मंत्रियों को किसानों के पास आना चाहिए और पानी मांगना चाहिए और वहीं चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।

Read more: दिल पर लग गई थी रात की बात, 465 KM दूर से मिलने आई प्रेमिका को दिखाया मरा मुंह

Comments
English summary
Congress UP President Raj Babbar attack on CM yogi in Etawah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X