हरदोई। हरदोई में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक जहरीली शराब के कारोबार पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्त में लिया जबकि 4 लोग मौके से भाग निकले। खास बात ये है कि फरार आरोपियों में सांडी नगरपालिका अध्यक्ष का पति रामजी गुप्ता भी शामिल है। जो इस बार बीजेपी के टिकट पाने का प्रबल दावेदार भी बताया जा रहा था।

रामजी अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है और पुलिस के 2 थानों की फोर्स और आबकारी विभाग की टीम ने बीजेपी नेता रामजी गुप्ता की कई दुकानों पर छापा मारा है। जिससे दुकान में मौजूद नकली होलोग्राम लगे एक बोरा शराब बरामद की गई। रामजी गुप्ता का बड़े पैमाने पर नकली शराब का कारोबार फैला हुआ था। भाजपा नेता पर शिकंजा कसता जा रहा है, सरकारी ठेकों की आड़ में स्थानीय स्तर पर बनाई जाने वाली शराब को खपाया जा रहा है।
Read more: बिहार में नरसंहार का आरोपी गैंगवार में गोलियों से कर दिया गया छलनी
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.