उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: योगी आदित्यनाथ पर आजम खान ने बोला हमला, कहा शर्म तुमको आती नहीं

Google Oneindia News

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने सीएम योगी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए भाषण पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने योगी द्वारा किसानों को गन्ना ज्यादा ना बोने की सलाह देने और देवरिया कांड को मीडिया एवं विपक्ष के द्वारा हवा देने पर वाले बयान पर योगी को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ बीते दिनों बागपत के दौरे पर थे जहां उन्होंने अपने भाषण में इन बातों को कहा था।

यूपी: योगी आदित्यनाथ पर आजम खान ने बोला हमला, कहा शर्म तुमको आती नहीं

उन्होंने कहा असल में योगी जी ने गलत फील्ड में जवाब दे दिया है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश है उत्तर प्रदेश और उसके मुखिया का यह जवाब है। ऐसे जवाब पर पूरे प्रदेश की जनता को शर्मिंदा होना चाहिए और आज ही अपने चेहरे पर दो थप्पड मारने चाहिए जोर से। वो भी इसलिए कि उन्होंने महान पार्टी के व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। यह तो जनता के लिए प्रकोप है, सजा है। आगे आजम खान ने कहा कि इस मुद्दे पर अगर मैं कुछ कहता हूं या जवाब देता हूं तो मुझसे बड़ा जाहिल आदमी कोई नहीं होगा। आजम खान ने सीएम योगी पर देवरिया कांड को लेकर हमला बोला और कहा कि ऐसी बात कहने से पहले थोड़ा सा डिक्शनरी में झांक लेते जिसमे एक शब्द है " शर्म तुमको मगर नहीं आती " इतना ही काफी है आपके लिए।

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बागपत दौर पर थे। जहां उन्होंने सूबे के किसानों से नकदी फसल गन्ना के अलावा और भी फसलें खेतों में उगाने की आदत डालने की गुजारिश की। सीएम योगी ने कहा कि किसानों को अन्य फसलें भी उगानी चाहिए, क्योंकि दिल्ली का बाजार उनके करीब है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास करने बागपत पहुंचे थे।

यूपी: योगी आदित्यनाथ पर आजम खान ने बोला हमला, कहा शर्म तुमको आती नहीं

खबरों के मुताबिक, वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत में आयोजित दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के शिलान्यास समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के शहर के साथ ही गांव में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की है। जबकि पूर्ववर्ती बसपा और सपा की सरकारों में बिजली देने में भेदभाव किया जाता था।

योगी के अनुसार, गरीब और किसान को मुख्यधारा में लाना ही हमारी वरीयता है। चीनी मिलों ने अगर 15 अक्टूबर तक इनका भुगतान नहीं किया तो मिल मालिकों पर डंडा भी चलेगा। योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा ने जाति के आधार पर समाज को बांटा है, लेकिन हमने सभी को अपना पर्व मनाने की आजादी दी है। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा भी बाधा रहित निकली और कांवडियों पर जमकर फूल भी बरसे।

ये भी पढ़ें- शिमला में अटल बिहारी वाजपेयी का किया गया अस्थि विसर्जन, इन तमाम चीजों के बदले जाएंगे नाम

Comments
English summary
azam khan attacks on yogi adityanath and said you're ashamed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X