उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Anil Dujana की मौत के बाद सामने आए UP STF के अमिताभ यश, बताई मुठभेड़ की डिटेल

anil dujana latest news: अनिल दुजाना को 4 मई को मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। दुजाना के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ के अमिताभ यश का बयान सामने आया है।

Google Oneindia News

up stf adg amitabh yash

Anil Dujana Latest News: वेस्ट यूपी और एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को गुरुवार 4 मई को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गिराया। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ जिले में अंजाम दिया है। दुजाना पर 62 केस दर्ज हैं और वह कई मामले में फरार चल रहा था।

अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ के अमिताभ यश का बयान सामने आया है। अमिताभ यश ने कहा कि अनिल दुजाना एक दुर्दांत अपराधी है उसपर कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि अनिल दुजाना एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है और इसपर 18 मर्डर के केस भी चल रहे थे।

बताया कि अनिल दुजाना को आज मेरठ की एसटीएफ की यूनिट ने मारा गिराया। बता दें कि अनिल दुजाना 10 अप्रैल को जमात पर जेल से बाहर आया था। जेल से रिहा होते ही दुजाना ने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं।

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ऐक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए थे। अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ लगातार लगी हुई थी। इस दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

Recommended Video

मेरठ: गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण सड़क दलदल में तब्दील, देखें तस्वीरें

इसके चलते पुलिस ने दुजाना की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचमा पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मेरठ एसटीएफ ने भोला झाल पहुंची और उसे चारों ओर से घेर लिया। बताया गया कि पुलिस पर फायरिंग करते हुए वह फरार होने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें:- Anil Dujana love story: जब गर्लफ्रेंड से सगाई के लिए अनिल दुजाना ने मांगी जमानत, 2 घंटे बाद फिर पहुंचा जेलये भी पढ़ें:- Anil Dujana love story: जब गर्लफ्रेंड से सगाई के लिए अनिल दुजाना ने मांगी जमानत, 2 घंटे बाद फिर पहुंचा जेल

इसी बीच पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बता दें, अनिल दुजाना गौतबुद्ध नगर के बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों की लिस्ट में शामिल था।

Comments
English summary
anil dujana latest news: up stf adg amitabh yash statement surfaced after Anil Dujana death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X