उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद के युवक को whatsapp पर मिला ISIS एजेंट बनने का मौका, 5 हजार डॉलर की दी पेशकश

Google Oneindia News

इलाहाबाद। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इलाहाबाद के एक युवक को अपना एजेंट बनने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय खूफिया एजेंसियों की जानकारी उन्हें देगा तो वह बदले में उसे प्रति माह 5,000 डॉलर देंगे। साथ ही बात न मानने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप पर यह मैसेंज आने के बाद युवक और उसका परिवार दहशत में है। युवक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर इस बात की जानकारी एटीएस व खूफिया एजेंसियों को दी है।

Allahabad Youth gets message to become ISI agent

एसएसपी नितिन तिवारी की माने तो जिस युवक को आईएसआई ने ग्रुप से जोड़ा है वह मुंडेरा इलाके का रहने वाला है। बताया कि युवक महाराष्ट्र के ठाणे स्थित लोकमान्य नगर पांडा में प्राइवेट जॉब करता है। इन दिनों वह इलाहाबाद आया हुआ है। युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार को घर में वह मोबाइल पर मूवी देख रहा था। तभी अचानक एक व्हाट्सएप आईडी से एक मैसेज आया। उसका नम्बर आईएसआईएस इंडिया ग्रुप में जोड़ दिया गया था। इसके बाद उसके पास लगातार अमेरिका के नंबर से भी फोन आ रहा है।

Allahabad Youth gets message to become ISI agent

एसएसपी ने बताया कि यह मामला सामान्य नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। स्थानीय स्तर पर एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी अलग से करेंगी, मामला एटीएस को सौंपा जाएगा और मामले की तह तक जाकर कड़ियां जोड़ी जायेगी। अचानक से ऐसा हो जाना बहुत कुछ उलझा रहा है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

ग्रुप छोड़ने पर मिली रही है धमकी
पुलिस की मानें तो युवक को एक व्हाट्सएप आईडी से मोबाइल पर मैसेज आया। उसका नम्बर आईएसआईएस इंडिया ग्रुप में जोड़ दिया गया है। यह देखकर उसके होश उड़ गए। वह तुरंत उस ग्रुप से लेफ्ट हो गया, लेकिन उसे फिर ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसने दोबारा ग्रुप छोड़ा तो उसे फिर जोड़ लिया गया। उसके बाद युवक के मोबाइल पर अमेरिका के नंबर से एक कॉल आई और फोन करने वाले ने ग्रुप छोड़ने पर परिवारवालों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जाने लगी।

क्या लिखा था मैसेज में
आईएसआईएस इंडिया नाम के ग्रुप से आए मैसेज में अंग्रेजी में लिखा कि क्या तुम हमारे आर्गनाइजेशन में बतौर जासूस काम करना चाहते हो। अगर तुम हमारे साथ काम करने को तैयार हो अपना पता और पेशा मैसेज करो। तुम्हे 5000 डॉलर हर महीने इंडियन एजेंसी की जानकारी हमें देने के लिए दिए जाएंगे। ध्यान रहे तुम सब हमारी साइबर आर्मी चिह्नित किए गए हो। हम जानते हैं तुम हमारा साथ दोगे, बिना कोई सवाल किए।

Comments
English summary
Allahabad Youth gets message to become ISI agent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X