उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के बयान पर अखिलेश बोले- थोड़ा धर्म तो हमें भी पता है, हनुमान चालीसा से बंदर भागते नहीं, बल्कि पास आ जाते हैं

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंदर भगाने वाले बयान पर चुटकी ली है। अखिलेश ने कहा है कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हनुमान चालीसा पढ़ देने से बंदर भाग जाते हैं, जबकि हमें ऐसा पता है कि इससे बंदर पास आते हैं।'

sp president akhilesh yadav targets yogi adityanath over his remarks on hanuman chalisa

गोवर्धन पूजने बनारस गए अखिलेश
अखिलेश ने यह बात बनारस में कहीं, जब वे गोवर्धन पूजा समारोह में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे। कार्यक्रम के उपरांत वह यहां यादव समाज के लोगों को सम्बोधित करने लगे। इस बीच उन्होंने खिड़कियां घाट से सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ा धर्म हमलोग भी जानते हैं, ऐसा नहीं है कि बंदर हनुमान चालीसा सुनकर भाग जाएं। हनुमान चालीसा पढ़ने से तो बंदर पास आते हैं।'

'गोवर्धन नहीं उठाएं तो ये धोखा देते रहेंगे'
अखिलेश ने ये भी कहा हम लोग अगर गोवर्धन नहीं उठाए तो ये लोग धोखा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को धोखा दिया है। सुनारों के यहां सोने की चोरी हो जाती है। ऐसी ही हत्याएं और लूटपाट बढ़ रही हैं। बनारस से लेकर लखनउू तक क्राइम रिकॉर्ड बहुत खराब है। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश की सिक्योरिटी में लगे NSG कमांडो ने समर्थकों को मुक्कों से पीटा, बेबस दिखे सपा सुप्रीमो

''भाजपा वाले बताएं कि कौन-सा धर्म है'
भाजपा के धार्मिक रंग के सवाल पर अखिलेश ने कहा हमारे लिए धर्म और धर्म की परम्पराए कोई दिखावा नही हो सकती हैं। हमारे लिए धर्म-धर्म है। ये राजनीति का रास्ता नहीं हो सकता। हमारे लिए धर्म जब हमारी पत्नी व्रत रखती हैं घर पर तो पता चल जाता है कि आज कौन सा व्रत रखा है। अगर बृहस्पतिवार का व्रत रखा है तो खाने से पता चल जाता है कि हाँ आज बृहस्पतिवार है। कभी कपड़ों से पता चल जाता है। अब ये बीजेपी वाले बतायें कि वे कौन सा व्रत रखते हैं। जो ज्यादा बोलते हैं, ये बतायें कि कौन सा व्रत रखते हैं? इसलिए मैंने कहा कि धर्म हमारे लिए संस्कृति भी है। धर्म हमें राजनी​ति का रास्ता नहीं दिखाता, लेकिन बीजेपी के लोगों का धर्म राजनी​ति से शुरू होता है।

ये भी पढ़ें: इकाना भगवान विष्णु का नाम था, भाजपा ने उन्हीं का नाम हटा दिया: स्टेडियम का नाम बदले जाने पर अखिलेश

Comments
English summary
akhilesh yadav statement on hanuman chalisa about monkeys
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X