उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी के बाद अब केशव ने दिया जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अहम बयान, जानिए क्या बोले

Google Oneindia News

लखनऊ, 12 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बढ़ती जनसंख्या को लेकर दिए गए बयान ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण पर बयान देकर मामले को और गरमा दिया है। केशव ने कहा है कि भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की आबादी घट रही है। यह एक चुनौती है। सिर्फ कानून पेश करना ही समाधान नहीं है। कुछ मुद्दे हैं जो जागरूकता फैलाने से सबसे अच्छे तरीके से निपटते हैं।

केशव प्रसाद

एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता पैदा हो जाएगी

दरअसल सोमवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा था कि हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में व्यापक जागरूकता के कार्यक्रम 5 दशकों से देश में चल रहे हैं। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है। लेकिन यह उपलब्धि तभी है जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके। एक वर्ग की जनंसख्या तेजी से बढ़े और दूसरे को जागरुकता का पाठ पढ़ाया जाए ये सही नहीं है। एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी।

'जनसंख्या में असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए'

उत्तर प्रदेश, देश में आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है। जब हम परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत समिति समेत अन्य प्रतिनिधिगण, शिक्षकगण इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर और बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। इस दिशा में सामूहिक प्रयास होना चाहिए।

योगी के बयान के बाद सपा सांसद बर्क ने दिया था विवादित बयान

सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि बच्चे पैदा करने का इंसान की जाति से कोई लेना-देना नहीं है। बच्चे पैदा करना अल्लाह से जुड़ा है। जब अल्लाह एक बच्चे को जन्म देता है, तो वह उसके खाने-पीने की व्यवस्था करता है और उसे दुनिया में भेजता है। हालांकि सपा सांसद शफीकुर रहमान बुर्के का विवादों से पुराना नाता है। लेकिन हाल ही में एक बार फिर यूपी प्रमुख योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर दिए गए बयान पर विवादित बयान दिया था। सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि बच्चे पैदा करने का इंसान की जाति से कोई लेना-देना नहीं है। बच्चे पैदा करना अल्लाह से जुड़ा है। जब अल्लाह एक बच्चे को जन्म देता है, तो वह उसके खाने-पीने की व्यवस्था करता है और उसे दुनिया में भेजता है।

पिछली सरकार में भी मामले ने पकड़ा था तूल

दरअसल जनसंख्या नियंत्रण का मामला यूपी के लिए हमेशा से ही काफी संवेदनशील रहा है। योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में भी जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर बवाल मचा था। उस समय यह कहा जाने लगा था कि योगी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून विधानसभा में पेश कर सकती है। इसको लेकर राज्य सरकार ने कई राज्यों के विधेयकों का अध्ययन किया है। हालांकि तब मामला इसलिए गरमाया था कि यूपी लॉ कमीशन ने अपनी सिफारिशें सरकार को भेजी थी। जिसके बाद माहौल गरमा गया था। बाद में सरकार ने विधानसभा के भीतर किसी तरह का बिल लाए जाने से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें-UP : बढ़ती आबादी पर बोले CM योगी-'एक ही वर्ग की जनसंख्या बढ़ी तो फैल जाएगी अराजकता'यह भी पढ़ें-UP : बढ़ती आबादी पर बोले CM योगी-'एक ही वर्ग की जनसंख्या बढ़ी तो फैल जाएगी अराजकता'

Comments
English summary
After CM Yogi, now Keshav gave an important statement regarding population control
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X