उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Honeypreet Insan: फरार हनीप्रीत की सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की कथित बेटी की सूचना देने पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। साथ ही कथित बेटी के वांटेड लिखे पोस्टर कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर मे लगाए गए हैं। ये इनाम यहां के जाने माने समाज सेवक ने रखा है। उनका कहना है कि जो शख्स वांटेड हनी प्रीत सिंह की पुख्ता सूचना देगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही समाज सेवक गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गया है।

Also Read- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई 5 बच्‍चों की मां, पूरे गांव में मचा बवाल

हनीप्रीत को खोज के लाओ 1 लाख ले जाओ

हनीप्रीत को खोज के लाओ 1 लाख ले जाओ

दरअसल, आज देश मे चर्चा है तो बस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की कथित बेटी की। राम रहीम तो जेल की सलाखों के पीछे जा चुके है। अब उनकी कथित बेटी की बारी है जिसको पुलिस लगातार ढूढने का प्रयास कर रही है लेकिन कामयाबी नही मिल रही है। आज यूपी के शाहजहाँपुर मे जाने माने समाज सेवक फकीरे लाल भोजवाल ने राम रहीम की कथित बेटी के सिर पर एक लाख रुपये का नाम रखकर धरने पर बैठ गए है।

हनीप्रीत ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया

हनीप्रीत ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया

कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर मे फरार चल रही हनी प्रीत सिंह के पोस्टर लगा दिए गए है जिस पर लिखा है कि सूचना वांटेड, सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम। उनका कहना है कि ऐसे बाबाओं ने देश का नाम खराब कर दिया है। इन बाबाओं की जगह जेल की सलाखों के पीछे है। उनका कहना है कि राम रहीम की कथित बेटी ने बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है उसकी गिरफ्तारी जरूरी है।

रामरहीम के खिलाफ सबसे पहले उठाई थी आवाज

रामरहीम के खिलाफ सबसे पहले उठाई थी आवाज

दरअसल समाज सेवक फकीरे लाल भोजवाल का कहना है कि सबसे पहले राम रहीम के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी। लेकिन उनकी आवाज उठाने का कोई फायदा नही हुआ था। आज राम रहीम को अपनी करनी की सजा मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई दिन से राम रहीम की कथित बेटी हनी प्रीत सिंह फरार चल रही है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही है।

हनी प्रीत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे समाजसेवी भोजवाल

हनी प्रीत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे समाजसेवी भोजवाल

समाजसेवी भोजवाल ने हनी प्रीत सिंह के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है। उनका कहना है कि जो शख्स हनी प्रीत सिंह की पुख्ता सूचना देगा उसको वह एक लाख रुपये का इनाम देंगे। साथ ही कहा कि वह इनाम चेक द्वारा और नगद भी कर सकते है। सूचना देने वाला शख्स जैसे चाहे हमसे इनाम ले सकता है। फकीरे लाल भोजवाल हनी प्रीत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए है।

Also Read- अखबार में विज्ञापन देकर भक्‍तों से दान में बच्‍चे मांगता था राम रहीम, मानव तस्‍करी का शकAlso Read- अखबार में विज्ञापन देकर भक्‍तों से दान में बच्‍चे मांगता था राम रहीम, मानव तस्‍करी का शक

Comments
English summary
1 lakh prize on Honeypreet's head in Saharanpur Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X