उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bharti Raj : अरबों की संपत्ति की मालकिन निकली अफसर, ACB को घर पर पड़े मिले 1 करोड़ रुपए नकद

Google Oneindia News

उदयपुर। मिलिए इनसे। ये हैं भारती राज। राजस्थान के उदयपुर में आदिवासी क्षेत्र विकास निगम (TAD) में वित्तीय सलाहकार पद पर है। चौंका देने वाली बात यह है कि भारती राज अरबपति अफसर हैं। मतलब आय से भी ज्यादा संपति की मालकिन है। इनका यह राज तब खुला जब एसीबी जयपुर मुख्यालय की इंटेलीजेंस शाखा ने छापा मारा।

पॉश इलाके में है भारती राज का घर

पॉश इलाके में है भारती राज का घर

टीम ने बुधवार को भारती राज के उदयपुर स्थित कार्यालय और घर पर कार्रवाई की, जिसमें जो अथाह संपति सामने आई उसे देख एसीबी टीम भी चौंक गई। एसीबी के महानिदेशक डॉ. आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में टीम ने उदयपुर के पॉश इलाके में स्थित भारती राज के निवास स्थल 63 नवरत्न कॉम्पलेक्स समेत सात जगहों पर अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की है।

भारती राज के घर से ये मिला

भारती राज के घर से ये मिला

इस दौरान भारती राज के चार बैंकाें में से एक बैंक खाते की जांच में 1.03 कराेड़ रुपए, भुवाणा स्कीम में 500 वर्गगज भूखंड, पीछोला झील के पास तीन मंजिल होटल, बीकानेर बीछवाल रिको इंडस्ट्रियल एरिया में दो शोरूम, आई20 कार, स्कूटी, विभिन्न बैंकों में स्वयं के नाम से एफडी, नकद के रूप में एक करोड़ तीन लाख 64 हजार 33 रुपए मिले। केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई में चार लॉकर भी मिले हैं।

बीकानेर में पिता के घर भी तलाशी

बीकानेर में पिता के घर भी तलाशी

भारती राज के पिता हरीशचन्द्र श्रीवास्तव का बीकानेर के नागणेचीजी स्कीम में एक मकान है। ब्यूराे मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर चाैकी की टीम उनके निवास पर पहुंची जहां नाैकर मिले। ब्यूराे की टीम ने घर की तलाशी ली। इस दाैरान मकान सहित 92 लाख रुपए की एफडीआर, नागणेचीजी स्कीम में गुडविल आई अस्पताल के पीछे दाे दुकानें, मुरलीधर व्यास काॅलाेनी में दाे भूखंड, बीछवाल आवासीय काॅलाेनी में दाे भूखंड, बीछवाल ट्रांसपाेर्ट नगर याेजना में दाे व्यवसायिक भूखंड, रीकाे एरिया में व्यवसायिक भूखंड, यूपी के फतेहपुर में कृषि भूमि के कागजात मिले हैं। इसके अलावा बैंकाें में आठ खाते और लाॅकर भी हैं। खाते सीज किए हैं जिनकी छानबीन की जाएगी और लाॅकर की तलाशी ली जाएगी।

97 लाख रुपए की एफडी, विदेशी मुद्रा भी मिली

97 लाख रुपए की एफडी, विदेशी मुद्रा भी मिली

पिता हरीशचंद्र के नाम से विभिन्न बैंकों में 97 लाख रुपए की एफडी, स्वयं के नाम से रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में 50 लाख रुपए निवेश के दस्तावेज, 250 डॉलर और 50 यूरो की मुद्रा जब्त की गई। पिछले 10 साल में 21 देशों की निजी विदेश यात्रा की गई, जिसमें 20 लाख रुपए व्यय किए जाने के दस्तावेज प्राप्त हुए।

यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ भी कार्रवाई

यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ भी कार्रवाई

एसीबी की टीम ने भारती राज के अलावा यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के कार्यालय और घराें पर भी छापे मारे। रमेश बावरी के घर की तलाशी में 547500 रुपए की नगद राशि, 140000 रुपए के सोने-चांदी के जेवर, चार मकान वीआईपी कॉलोनी में दो सहित अन्य जगहों पर, जयपुर के पास होताज क्षेत्र में प्लॉट, रेलमगरा में पोस्टिंग के दौरान खटूकड़ा गांव में 10 बीघा जमीन खरीदी, झाड़ाेल के बेड़नवास गांव में 15 बीघा जमीन, पत्नी और खुद के नाम पर 8 बैंक अकाउंट, जिनकी जांच शेष है।

दोनों उदयपुर में ही 15 साल से

इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी टीम ने रमेश के परिचित वाणिज्यकर विभाग में कार्यरत कर्मचारी दुर्गाशंकर के सीसारमा स्थित घर पर सर्च किया। वहां से भी 97 हजार रुपए नगद सहित जमीनों से जुड़े दस्तावेज मिले। इस मामले में एएसपी राजेश चौधरी कर रहे हैं। उल्लेखनीय कि भारती राज और रमेश बावरी 15 साल से उदयपुर में तैनात हैं।

<strong>भाई-बहन के बीच चल रही थी लव स्टोरी, जब दोनों मिले इस हाल में तो चौंक गया पूरा गांव</strong>भाई-बहन के बीच चल रही थी लव स्टोरी, जब दोनों मिले इस हाल में तो चौंक गया पूरा गांव

<strong>लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी Bharti Raj, देखें तस्वीरें </strong>लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी Bharti Raj, देखें तस्वीरें

Comments
English summary
RajasthanTDA Officer Bharti Raj expoesd as Billionaire in Udaipuir ACB Raid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X