क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

French Open 2022: सेमीफाइनल मैच में खत्म हुआ बोपन्ना-मिडलकूप का सफर, सुपर टाई ब्रेकर में हुआ फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेनिस जगत के तीसरे सबसे बड़े ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2022 का 12वां दिन सेमीफाइनल मैचों के नाम रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और डच खिलाड़ी मिडलकूप की जोड़ी पहली बार हिस्सा ले रही है, जिनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। 42 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने मिडलकूप के साथ खेलते हुए क्वार्टरफाइनल मैच में ग्लासपूल और हेलीवोरा की जोड़ी का हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां पर उनका सामना जीन जुलियन रोजर और मार्सिलो अरिवालो से हुआ।

French Open
Photo Credit: Twitter

इस मैच में भी बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रोजर-अरिवालो की जोड़ी के सामने 6-4, 3-6 और 6-6 (7-6) की स्कोर लाइन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रोहन बोपन्ना और मिडलकूप की जोड़ी का पहली बार फ्रेंच ओपन के डबल्स फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। इंडो-डच खिलाड़ी की इस जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा और ओपनिंग सेट में 6-4 से जीत हासिल की।

और पढ़ें: शोएब अख्तर ने बताया उन्हें क्यों पसंद था बैटर्स के शरीर पर गेंद मारना, बोले- बंदर की तरह उछलता देख आता था मजा

हालांकि दूसरे सेट में रोजर-अरिवालो की जोड़ी ने शानदार वापसी की और बोपन्ना मिडलकूप को 3-6 से हरा दिया। आखिरी सेट में बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने एक बार फिर से बेहतरीन आगाज किया लेकिन मार्सिलो-रोजर की जोड़ी ने बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए कड़ी टक्कर दी। एक समय पर बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी 6-4 से पीछे चल रही थी लेकिन बोपन्ना-मिडलकूप ने वापसी करते हुए इसे 6-6 की बराबरी कर इसे सुपर टाई ब्रेक में पहुंचा दिया।

सुपर टाय ब्रेकर में बोपन्ना-मिडलकूप और रोजर-अरिवालो की जोड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें 7-3 से पीछे चल रही बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने शानदार वापसी की और 9-8 की स्कोरलाइन तक पहुंचे गये, हालांकि गेम प्वाइंट कर रोजर-अरिवालो की जोड़ी ने सुपर टाय ब्रेक अपने नाम कर लिया और फाइनल में जगह बना ली है।

और पढ़ें: कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा पर साधा निशाना, कहा- अब तो फॉलोअर्स बढ़ गये होंगे

दोनों जोड़ियों ने अपने पहले सर्व में 68 प्रतिशत नतीजे हासिल किये तो वहीं पर दूसरे सर्व में बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी का दबदबा देखने को मिला जिसका जीत प्रतिशत 72 रहा तो वहीं पर मार्सिलो-रोजर की जोड़ी ने 56 प्रतिशत जीत हासिल की। इस दौरान भारतीय-डच की जोड़ी ने 4 में से 3 ब्रेक प्वाइंट में सफलता हासिल की तो वहीं पर रोजर-मार्सिलो की जोड़ी ने 7 में से सिर्फ 2 बार ही सफलता हासिल की।

English summary
French Open 2022 Rohan Bopanna Matwe Middelkoop semi-final match Marcelo Arevalo Jean-Julien Rojer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X