
एमसी मैरी कॉम WFI अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निरीक्षण समिति का नेतृत्व करेंगी

Marry Kom to Head oversight committee in WFI Matter: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और कोचों के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच के लिए बनी पांच सदस्यीय निगरानी समिति का नेतृत्व बॉक्सर एमसी मैरी कॉम करेंगी। फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। कुछ एथलीट्स ने जन्तर-मन्तर पर धरना देते हुए आरोप लगाए थे। इसके बाद मामला खेल मंत्रालय के पास गया था। खेल मंत्रालय ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देते हुए रेसलर्स को धरना समाप्त करने का अनुरोध किया था। इसके बाद रेसलर्स ने धरना समाप्त कर दिया था।
सरकार द्वारा नियुक्त समिति फेडरेशन में अगले एक महीने के लिए हर दिन होने वाली गतिविधि का संचालन करेगी। पैनल में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व TOPS सीईओ राजगोपालन और स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमान शामिल हैं।
जांच पैनल की घोषणा सोमवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इससे पहले विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया सहित कुछ शीर्ष पहलवानों ने फेडरेशन में अनियमितता और यौन उत्पीड़न सहित कई आरोपों के साथ धरने पर थे। तीन दिनों का धरना खेल मंत्री से मुलाकातों के बाद समाप्त किया गया था। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच समिति का गठन कर निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद धरना समाप्त किया गया था।
Boxer MC Mary Kom to head Oversight Committee for Wrestling Federation of India.
Olympic medallist Yogeshwar Dutt, Dhyanchand awardee Trupti Murgunde, SAI member Radhica Sreeman and ex-CEO TOPS Cdr Rajesh Rajagopalan (Retd) also part of the committee pic.twitter.com/Dj1fUXP7LZ
— ANI (@ANI) January 23, 2023
पहलवानों ने धरने के समय कोचों के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि महिलाओं के साथ यौन शोषण होता है। इसको लेकर उन्होंने फेडरेशन में पूरी तरह से बदलाव की मांग की। इन रेसलर्स ने फेडरेशन का नये सिरे से गठन करने की मांग की। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनकी दो बार मीटिंग भी हुई थी।