क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हकीकत में तब्दील हुए सपनों की भावनाएं, मेसी की पत्नी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद लिखा इमोशनल नोट

रविवार को विश्व कप में अर्जेन्टीना ने फाइनल में पेनल्टी पर फ्रांस को हराकर 1986 के बाद वर्ल्ड कप जीता है। इस अवसर पर कप्तान लियोन मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा है

Google Oneindia News
Lionel Messis wife Antonela Roccuzzo

लियोनल मेसी के बारे में क्या लिखा जाए, उन्होंने पिछले कुछ घंटों में खुद को मसीहा जैसा साबित कर दिया है। मेसी अकेले नहीं हैं दुनिया का बहुत बड़ा हिस्सा इस समय मेसी है। विश्व की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा खुद को मेसी की तरह महसूस कर रहा है। जो मेसी ने हासिल किया उसको खुद के अंदर हासिल करने के सकून जैसी संतुष्टि लेकर एक आम इंसान भी भावुक हुआ घूम रहा है। खेलों का जादू कुछ ऐसा ही होता है। फुटबॉल के वर्ल्ड कप इसलिए बहुत ही असरदार होते हैं क्योंकि वे दुनिया के हर बड़े देश में खेले जाते हैं और हर कोने में सराहे जाते हैं। मेसी वो शख्स हैं जिन्होंने उसको भी फुटबॉल देखने पर मजबूर किया जो रविवार से पहले जानता भी नहीं था कि एमबाप्पे कौन हैं, कैसे दिखते हैं। (Photo- Antonela Roccuzzo Instagram)

एंटोनेला रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा

मेसी की शख्सियत अलग है, लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं। वे मासूम हैं, फिर भी लोग उनमें अपना लीडर खोजते हैं। वे कई बार मात खा चुके हैं फिर भी लोग उनमें चमत्कार खोजते हैं। यही मेसी हैं। अर्जेंटीना अब अलग देश है, वहां जश्न किसी स्वर्ग नगरी सा मनाया जा रहा है। कुछ दिन अर्जेंटीना दुनिया के बाकी देशों से ऐसे ही अलग लगेगा। मेसी इस देश की पहचान हैं। इस लातिन अमेरिकी देश में इस वक्त मेसी से बड़ा कुछ नहीं है। ये मेसी के लिए क्या क्षण है इसको समझने में खुद उनको कुछ समय लगेगा। फिलहाल वे परिवार समेत भावनाओं के समुंद्र में हिलौरे मार रहे हैं। फाइनल मैच के बाद उनकी पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा।

एंटोनेला रोक्कुजो वो शख्सियत हैं जो मेसी के साथ हर उतार-चढ़ाव में साए की तरह से साथ बनी रहीं। हमसफर क्या होते हैं, इस बात की पथ-प्रदर्शक बनी। मेसी के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट है जिसमें ग्लैमर भी है और जिम्मेदारी भी। ये एक ऐसा रिश्ता है मैच्योरिटी के चरम पर है। मेसी और एंटोनेला रोक्कुजो के साथ उनके तीन बच्चे फुटबॉल के जादूगर की असली दुनिया हैं।

हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला

एंटोनेला रोक्कुजो लिखती हैं, "वर्ल्ड चैम्पियंस मुझे ये भी नहीं पता कैसे शुरुआत करनी है..हम आपके लिए बहुत गर्व महसूस करते हैं @leomessi हमें कभी हार न मानने की सीख देने के लिए धन्यवाद, आपको अंत तक लड़ना पड़ा और अंत में विश्व चैंपियन बन गए। हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला, आप क्या पाना चाहते थे!!! लेट्स गो अर्जेंटीना।"

रविवार को विश्व कप में अर्जेन्टीना ने फाइनल में पेनल्टी पर फ्रांस को हराया, काइलन एम्बाप्पे की हैट्रिक के बाद शूट-आउट में 4-2 से जीत हासिल कर ट्रॉफी उठा ली। इससे पहले खेल 3-3 से बराबरी पर था। यह अर्जेंटीना का तीसरा विश्व कप खिताब था। फैंस ने इसको फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का बेस्ट मुकाबला भी कहा है। मैच में मेसी और एमबाप्पे उम्मीदों पर खरे उतरे। एम्बाप्पे 1966 में इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट के बाद विश्व कप फाइनल हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।

पांच विश्व कप में यह दूसरी बार है जब फ़्रांस 2006 में इटली से अपनी हार के बाद पेनल्टी पर फाइनल हार गया है, और यह अर्जेंटीना है जो 1986 के बाद पहली बार चैंपियन बना।

Comments
English summary
FIFA World Cup 2022: Lionel Messi's wife Antonela Roccuzzo shares her words after Argentina become World Campions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X