क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PAK vs ZIM: पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा ने ही पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, संघर्ष भरी है कहानी

Google Oneindia News

टी20 विश्व कप 2022 में आज पांचवा उलटफेर हो गया है और इसका शिकार हुई है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, जिसे जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया। विश्व कप 2022 में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई हैं। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 129 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई। वैसे तो पाकिस्तान की इस बड़ी हार की वजह कई थीं, लेकिन जिम्बाब्वे की गेंदबाजी उसमें से एक है। खासकर ऑलराउंडर सिकंदर रजा के प्रदर्शन ने पाकिस्तान को पटखनी देने का काम किया।

Recommended Video

T20 World Cup 2022: Sikandar Raza ने तोड़ा Virat Kohli का World Record | वनइंडिया हिंदी *Cricket
सिकंदर रजा ने दिए पाकिस्तान को झटके

सिकंदर रजा ने दिए पाकिस्तान को झटके

आपको बता दें कि सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। सिकंदर रजा ने यह 3 विकेट ऐसे समय पर निकाले थे, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर डटने की कोशिश कर रहे थे। रजा ने ही शान मसूद जैसी बड़ी मछली को अपनी फिरकी में फंसाया था। शान मसूद बड़ी मछली इसलिए थे, क्योंकि जब तक वो क्रीज पर थे तो पाकिस्तान की जीत की उम्मदी लगाई जा रही थी। उन्होंने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। रजा ने मसूद के अलावा शादाब खान और हैदर अली का विकेट भी लिया।

कैसे जीत के हीरो बन गए सिकंदर रजा?

कैसे जीत के हीरो बन गए सिकंदर रजा?

आपको बता दें कि मैच में एक वक्त ऐसा था कि पाकिस्तान आसानी से जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन 14वें ओवर में सिकंदर रजा ने कहानी को एकदम से पलट दिया। पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर की शुरुआत होने से पहले क्रीज पर शान मसूद और शादाब खान डटे हुए थे। दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी। इस साझेदारी को तोड़ने का काम सिकंदर रजा ने ही किया। उन्होंने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब को कैच आउट कराया। फिर इसी ओवर की अगली ही गेंद पर उन्होंने हैदर अली को आउट कर दिया। इन दो विकेट के गिरने के बाद तो पाकिस्तान ऐसा बैकफुट पर गया कि फिर वापसी ही नहीं कर पाया।

रजा ने शान मसूद का विकेट लेकर पलट दिया पूरा गेम

रजा ने शान मसूद का विकेट लेकर पलट दिया पूरा गेम

सिकंदर रजा का कहर नहीं यहीं नहीं रूका। उन्होंने अपने अगले ओवर में जिम्बाब्वे को ऐसी सफलता दिलाई कि मैच का रूख पूरी तरह से जिम्बाब्वे की ओर पलट गया। 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के शान मसूद को स्टंप आउट करवा दिया। इस विकेट के गिरने के बाद ही पूरा मैच जिम्बाब्वे की तरफ मुड़ गया। शान मसूद ने आउट होने से पहले 44 रन की पारी खेल डाली।

कौन हैं सिकंदर रजा?

कौन हैं सिकंदर रजा?

आपको बता दें कि सिकंदर रजा पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को लेकर मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भावुक भी नजर आए। सिकंदर रजा का पाकिस्तान से पुराना नाता है, क्योंकि वो पाकिस्तान के सियालकोट के ही जन्मे हैं। उनका जन्म 1986 में सियालकोट में ही हुआ था। 2002 तक उनका परिवार पाकिस्तान में रहा, लेकिन 2002 में वो पाकिस्तान छोड़ जिम्बाब्वे में जाकर बस गए, लेकिन वहां की नागरिकता हासिल करने में उन्हें 9 साल लग गए। 2011 में उन्हें यह अधिकार मिला। आपको जानकार हैरानी होगी कि सिकंदर रजा पाकिस्तान में एयरफोर्स पायलट बनना चाहते थे, लेकिन विजन टेस्ट में फेल होने की वजह से उनका वो सपना पूरा नहीं हो पाया।

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार, इंटरनेट पर आई मीम्स की बहारटी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार, इंटरनेट पर आई मीम्स की बहार

Comments
English summary
ZIM vs PAK: sikandar raza hero of zimbabwe win against pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X