क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला IPL को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट

महिला IPL को लेकर तैयारियां चल रही हैं और पुरुष आईपीएल से पहले इसका पहला सीजन खेला जाएगा। इसकी संभावित तारीख भी सामने आ गई है। हालांकि इसके वेन्यू और अन्य जानकरी बाद में पता चलेगी।

Google Oneindia News
Women Challenger t20

Women's IPL: महिला आईपीएल के लिए चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं। अक्टूबर में बीसीसीआई एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई। ताजा अपडेट यह आया है कि महिला आईपीएल का पहला सीजन अगले साल मार्च में खेला जा सकता है। सीजन का आगाज़ 7 मार्च से शुरू हो सकता है। सलेक्टर्स ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए 200 से ज्यादा नाम भेजने पर विचार किया है। (Photo: Twitter)

PAK vs ENG: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहरPAK vs ENG: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

5 टीमों का होगा टूर्नामेंट
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महिला आईपीएल का पहला सीजन पांच टीमों के साथ खेला जाएगा। टूर्नामेंट 7 से लेकर 22 मार्च तक खेला जाना है। इसमें भारत से लगभग 160-170 महिला क्रिकेटर शामिल हो सकती हैं। वहीँ विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 30 से 40 तक होने के आसार हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सलेक्टर्स से खिलाड़ियों का नाम देने के लिए कहा है। इसमें 200 खिलाड़ियों से ज्यादा नाम दिए जाएंगे।
महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर
बीसीसीआई ने महिला आईपीएल शुरू करने का निर्णय लेकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं का बिग बैश लीग चलता है। इससे पहले बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में भी वृद्धि की थी। पुरुष क्रिकेटरों के अनुरूप ही महिला क्रिकेटरों को मैच फीस देने का निर्णय लिया गया था। इस फैसले की हर किसी ने सराहना की थी।
वेन्यू बाद में निर्धारित होंगे
महिला आईपीएल को लेकर जिस तेजी से तैयारियां चल रही हैं। इस पर बातें होने के अलावा वेन्यू को लेकर भी फैन्स में उत्सुकता है। हालांकि पूरी रुपरेखा तैयार होने के बाद वेन्यू निर्धारित किये जाएंगे। कार्यक्रम आने से पहले वेन्यू सामने आ सकते हैं। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि टीमों के नाम क्या होंगे। पुरुष आईपीएल वाली कुछ फ्रेंचाइजी महिला आईपीएल में भी टीमें खरीद सकती हैं। आने वाले दिनों में चीजें और बेहतर तरीके से सामने आएंगी।

Comments
English summary
Women's IPL 2023 likely to start on March 7 report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X