क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘जब अश्विन को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, तो विराट को T20I से क्यों नहीं’

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म चिंता का बड़ा विषय बन गई है। हर कोई कोहली के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय दे रहा है। अब इसमें पूर्व विश्व विजयी कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम भी जुड़ गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जुलाई: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म चिंता का बड़ा विषय बन गई है। हर कोई कोहली के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय दे रहा है। अब इसमें पूर्व विश्व विजयी कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम भी जुड़ गया है। कपिल देव का ऐसा कहना है कि जब टेस्ट टीम से रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बाहर किया जा सकता है, तो टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली क्यों नहीं...

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टी20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल, मैच की टाइमिंग में भी हुआ बदलावये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टी20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल, मैच की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव

Recommended Video

Virat Kohli को बाहर कर सकते हैं, आपने वर्ल्ड नंबर 2 Ashwin को भी बाहर किया | वनइंडिया हिंदी *Cricket
कपिल के बयान ने मचाया तहलका

कपिल के बयान ने मचाया तहलका

ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा, ''अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आर अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते हैं तो वर्ल्ड का नंबर-1 खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है।'' पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ''मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाए, लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है।''

लगातार उठ रहे हैं कोहली पर सवाल

लगातार उठ रहे हैं कोहली पर सवाल

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर लगातार सवालियां निशान उठाए जा रहे हैं। एक समय सीरीज दर सीरीज लगातार रनों की बारिश करने वाले कोहली ने लगभग 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। शतक लगाना तो दूर वह टीम के लिए कोई मैच जिताऊ पारी तक नहीं खेल सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में भी केवल 31 रन ही बना सके थे। उससे पहले आईपीएल के 15वें सीजन में भी विराट को रनों के लिए संघर्ष करते देखा गया था।

युवा खिलाड़ियों से हो कोहली की प्रतिस्पर्धा

युवा खिलाड़ियों से हो कोहली की प्रतिस्पर्धा

कपिल देव ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि विराट और युवा खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिले। उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि नए खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि विराट के लिए चीजें मुश्किल हो और वह इस तरह से वापसी करें कि युवा खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े। मैं चाहता हूं कि दोनों में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखे। कोहली को इस तरह से सोचना चाहिए कि वह एक समय टीम के टॉप बल्लेबाज थे और इस टीम में भी उन्हें ऐसा ही करना है। यह टीम के लिए अच्छी समस्या है।''

मांजरेकर ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उठाए सवाल, बोले- अब वो बात नहीं, जो 18 महीने पहले थीमांजरेकर ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उठाए सवाल, बोले- अब वो बात नहीं, जो 18 महीने पहले थी

युवा खिलाड़ी दिखा रहे हैं दम

युवा खिलाड़ी दिखा रहे हैं दम

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई सारे युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बहुत कमाल का खेल दिखाया था। दूसरे मैच में उन्होंने यादगार शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव भी नंबर-3 पर खेलने के लिए तैयार है। अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी को भी आयरलैंड दौरे के लिए इसी पॉजीशन के लिए टीम में चुना गया था।

बाहर नहीं हुए, उनको हटाया गया

बाहर नहीं हुए, उनको हटाया गया

आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से विराट कोहली को ब्रेक दिया गया है। इस पर कपिल देव ने कहा, ''आप चाहे तो इसे ब्रेक कह ले या फिर टीम से बाहर होना कह सकते हैं। इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है। अगर चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।''

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने वनडे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की है।

Comments
English summary
When Ashwin can be dropped from the Test, why not Virat from T20Is: kapil dev
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X