क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC SWOT एनालिसिस: हार्दिक समेत 5 पेसर, बल्लेबाजी सबसे मजबूत, लेकिन 3 स्पिनर्स क्यों

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 12 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के साथ रवाना होगी। घुटने की सर्जरी के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आराम कर रहे हैं, ऐसे में अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला है। आइए जानते हैं विश्वकप 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का SWOT एनालिसिस।

'सपना पूरा होने जैसा...', T20 World Cup के लिए टीम में चयन के बाद भावुक हुआ ये खिलाड़ी'सपना पूरा होने जैसा...', T20 World Cup के लिए टीम में चयन के बाद भावुक हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय टीम की मजबूती

भारतीय टीम की मजबूती

बल्लेबाजी हमेशा से ही भारतीय टीम की मजबूती रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट में भी भारतीय बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों की कोशिश टीम को तेज शुरुआत देने पर होगी। तीन नंबर पर विराट कोहली का आना तय है। एशिया कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतक तक जड़ दिया। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मैदान पर आ सकते हैं, वहीं 5वें पर पंत या कार्तिक में से किसी एक को मौका मिलेगा। छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऐसे में भारत के पास अच्छी खासी बैटिंग लाइनअप होगी।

भारतीय टीम की कमजोरी

भारतीय टीम की कमजोरी

रवींद्र जडेजा की कमी ऑस्ट्रेलिया में भारत को साफ तौर पर खेलेगी। वह लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी, 4 ओवर गेंदबाजी के साथ ही मैदान पर भी काफी मुश्तैद रहते हैं। वहीं एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने विकेट जरूर लिए लेकिन वह आखिरी ओवर्स में रन रोकने में नाकाम रहे। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 4 पेसर और 1 स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में स्क्वॉड से एक स्पिनर को हटाकर तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था। दूसरी ओर पंत को टीम में शामिल किया गया है पर उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है, ऐसे में संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता था।

भारत के पास क्या अपॉर्चुनिटी है

भारत के पास क्या अपॉर्चुनिटी है

बीते कुछ सालों से भारत का आईसीसी इवेंट्स में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में एशिया कप में भी भारतीय टीम सुपर-4 के पहले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसे में रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान और राहुल द्रविड़ के पास बतौर कोच पहला विश्वकप जीतने का मौका है। वहीं दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है, यह उनके करियर का आखिरी विश्वकप हो सकता है, ऐसे में वह शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके अलावा कोहली और रोहित का भी यह आखिरी विश्वकप हो सकता है। कोहली वर्कलोड के चलते टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में वह भी यादगार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

किन चीजों का डर होगा

किन चीजों का डर होगा

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंदबाजों को उछाल मिलेगी जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा हो सकती है। वहीं टॉप ऑर्डर का स्ट्राइक रेट भारत के चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर अगर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो कम अनुभवी लोअर ऑर्डर का लोड बढ़ेगा। वहीं अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो भारतीय टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हेंड बल्लेबाज नहीं होगा। ऐसे में लोअर ऑर्डर में अक्षर पटेल को हर हाल में शामिल करना होगा।

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
  • स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Comments
English summary
T20 World Cup Team India SWOT Analysis Will India win the title
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X