
IND vs ENG: 'फाइनल खेलने के लायक नहीं थे भारतीय खिलाड़ी', अख्तर ने कहा- रोहित अब शायद ही कभी...
IND vs ENG, Shoaib Akhtar Video: भारतीय टीम की हार पर फैंस लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गज भी भारतीय टीम के खेलने को अंदाज पर एतराज जताया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने लड़ने का जज्बा ही नहीं दिखाया। हार जीत बाद की बात है लेकिन टीम ने फाइट ही नहीं की।

चहल को बाहर रखना समझ से परे
क्रिकेट के कई दिग्गज युदवेंद्र चहल नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम के इस फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भारत के पास एक ही विकेट टेकर गेंदबाज युजवेंद्र चहल था। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा मैनजमेंट किस सोच के साथ टीम का सिलेक्शन कर रही है। बाकी टीमों के स्पिनर कमाल कर रहे हैं और भारत ने चहल को खेलने का मौका तक नहीं दिया।
खिलाड़ियों में जोश की थी भारी कमी
मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये को लेकर अख्तर ने कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी के पांच ओवर बाद ही भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ ऊपर खड़े कर दिए थे। उन्होंने लड़ने की हिम्मत तक नहीं की। इतनी बुरी तरीके से सेमीफाइनल में हार नहीं मानी जाती है। शोएब अख्तर के मुताबिक मैदान पर खिलाड़ियों ने कुछ अलग करने का प्रयाय तक नहीं किया, जिससे मुकाबला उनसे दूर होता चला गया।
Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. pic.twitter.com/HG6ubq1Oi4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
रोहित शायद ही करें अब कप्तानी
शोएब अख्तर ने रोहित की कप्तानी को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत हार्दिक पंड्या के साथ न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज खेलने जा रहा है। वह एक यंग कप्तान हैं, मुझे लगता है कि वही अब भारत के लिए टी-20 की कप्तानी करते नजर आएंगे। अख्तर के बयान से साफ था कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा को अब टी-20 की कमान नहीं दी जाएगी।