क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘अगर उसे नहीं चुनना था, तो बता देते‘, फिर निशाने पर आई सिलेक्शन कमिटी, Afridi ने खड़े किए सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। जब से इस मेगा इवेंट के लिए पाक टीम का ऐलान किया गया है, तब से पीसीबी की चयन समिति क्रिकेट जानकारों के निशाने पर आ गई है। पाकिस्तान टीम को लेकर आए दिन कोई ना कोई विवादित बयान सामने आ रहा है। अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को ही ले लीजिए, लाला का ऐसा कहना है कि वर्ल्ड कप की टीम ने शोएब मलिक को होना चाहिए था।

मिस्बाह उल हक ने इशारों-इशारों में की कप्तान बदलने की मांग, Babar Azam पर गिरेगी गाज!मिस्बाह उल हक ने इशारों-इशारों में की कप्तान बदलने की मांग, Babar Azam पर गिरेगी गाज!

मलिक को क्यों नहीं मिली जगह

मलिक को क्यों नहीं मिली जगह

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का ऐसा कहना है कि अनुभव के चलते शोएब मलिक को टी20 विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाना चाहिए था और अगर उन्हें नहीं चुनना था, तो चयनकर्ता ये बात उन्हें पहले ही बता देते। 40 वर्षीय पाकिस्तानी दिग्गज शोएब मलिक ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शेर बांग्ला स्टेडियम में खेला था।

शोएब के साथ गलत हुआ

शोएब के साथ गलत हुआ

समां टीवी पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ''शोएब मलिक ने दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेला है और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी लगातार बेहतर ही रहा है। बाबर आजम अगर उन्हें टीम में लेते, तो यह काफी फायदेमंद होता। भले ही मलिक को अगर प्लेइंग-11 में मौका ना मिलता, लेकिन उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होती।''

चयनकर्ताओं को साफ करनी चाहिए थी बात

चयनकर्ताओं को साफ करनी चाहिए थी बात

पूर्व पाक कैप्टन ने आगे कहा, ''अगर शोएब आपके प्लान का हिस्सा थे ही नहीं, तो चयनकर्ताओं को उन्हें काफी पहले बता देना चाहिए था। लेकिन बोर्ड का अपने खिलाड़ियों के साथ कोई कम्युनिकेशन ही नहीं है।''

मलिक पाकिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल सिर्फ टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप से उनको टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी के हाथों केवल निराश लगी।

रिकॉर्ड बड़ा ही शानदार

रिकॉर्ड बड़ा ही शानदार

2007 में पाक टीम ने सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप शोएब मलिक की कप्तानी में ही खेला था। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 124 मैच खेले और 31.22 की बढ़िया औसत और 125.64 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2435 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले। बतौर गेंदबाज भी वह 28 विकेट लेने में सफल रहे।

टी20 विश्व कप के लिए पाक टीम

टी20 विश्व कप के लिए पाक टीम

  • पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
  • रिजर्व खिलाड़ी- मो. हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।

Comments
English summary
Shahid Afridi furious for not choosing Shoaib Malik for T20 World Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X