क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबा करीम ने 6 नंबर के लिए पंत और कार्तिक में इस विकेटकीपर को चुना, बताया टीम इंडिया का सही कॉम्बिनेशन

टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का कॉम्बीनेशन क्या हो गया, इस पर अलग-अलग एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का कॉम्बीनेशन क्या हो गया, इस पर अलग-अलग एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए इस पर भी जानकारों के मत अलग-अलग हैं। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने छठे स्थान के लिए ऋषभ पंत-दिनेश कार्तिक में से किसे मौका मिलना चाहिए इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने पंत पर संदेह जताते हुए कार्तिक को उस रोल के लिए पसंदीदा विकल्प बताया।

ये भी पढ़ें: Pak vs Eng: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर; अस्पताल में भर्तीये भी पढ़ें: Pak vs Eng: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर; अस्पताल में भर्ती

कार्तिक के साथ सही कॉम्बिनेशन

कार्तिक के साथ सही कॉम्बिनेशन

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि ऐसा लगता है कि टीम इंडिया को छठे नंबर पर कार्तिक के साथ सही कॉम्बिनेशन मिल गया है। उन्होंने संदेह जताया कि पंत को अब इसमें मौका मिलेगा। करीम ने कहा, "उन्हें लगता है कि उन्हें छठे नंबर पर अपने तरह के एक और खिलाड़ी की जरूरत है जो फिनिशर की भूमिका को बेहतर तरीके से कर सके क्योंकि उस तरह की विशेष भूमिका में ऋषभ पंत को पहले नहीं आजमाया गया है। इसलिए मुझे संदेह है कि ऋषभ पंत को इसमें शामिल किया जाएगा क्योंकि भारतीय टीम ने एक तरह से सही कॉम्बिनेशन पाया है।"

हमेशा एक संभावना होती है

हमेशा एक संभावना होती है

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने भी फिनिशर के रोल के लिए कार्तिक के साथ आगे बढ़ने के लिए टीम मैनेजमेंट के फैसले को सपोर्ट किया। करीम ने कहा, "खैर हमेशा एक संभावना होती है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है, जो एक बुरा कदम नहीं है।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20 इंटनेशनल सीरीज में कार्तिक को तीनों मैचों के लिए चुना गया था, जबकि पंत को केवल दूसरे T20 के लिए चुना गया था। यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया था, इस कारण पंत को बल्लेबाजी तक का मौका नहीं मिला। हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में पंत के पास मौका है कि वह शानदार प्रदर्शन कर अपने को साबित करें।

पंत के पास शानदार मौका

पंत के पास शानदार मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका मिला है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही दिनेश कार्तिक लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में पंत को प्लेइंग 11 में कम ही मौके मिले हैं। अफ्रीका सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में वहीं आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

English summary
Saba Karim said that Team India has found right combination with Dinesh Karthik at number six
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X